Advertisement

UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की सूची, केशव प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ सीमा देवी को उतारा

UP Election 2022 नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार देर रात 27 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में पार्टी ने सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सीमा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. 40% टिकट महिलाओं […]

Advertisement
UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की सूची, केशव प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ सीमा देवी को उतारा
  • February 3, 2022 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election 2022

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार देर रात 27 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में पार्टी ने सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सीमा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है.

40% टिकट महिलाओं को

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए कांग्रेस अब तक 346 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है, जिनमें से प्रियंका गांधी के वादे के मुताबिक 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है. कांग्रेस द्वारा जारी सातवीं सूची के मुताबिक, कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से सीमा देवी को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस ने बदले उम्मीदवार

कांग्रेस ने बाराबंकी से रूही अरशद और गोसाईनगंज से शारदा जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सूची में छह सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं. बड़ा फेर बदल करते हुए पार्टी ने रायबरेली सीट से डॉ मनीष सिंह चौहान, सिराथु सीट से सीमा देवी, कुर्सी सीट से जमील अहमद का टिकट काटकर उर्मिला पटेल, बाराबंकी सीट से गोरी यादव का टिकट काटकर रूही अरशद को उम्मीदवार घोषित किया है.

वहीं लखनऊ ईस्ट सीट से मनोज तिवारी को पार्टी ने टिकट दिया है. बता दें कि पार्टी ने पंकज तिवारी का टिकट काटकर मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. इसी क्रम में पार्टी ने भींगा सीट से वंदना शर्मा का टिकट काटकर गजाला चौधरी को टिकट दिया है.

देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

 

Advertisement