Devoleena Bhattacharjee Engagement नई दिल्ली, Devoleena Bhattacharjee Engagement छोटे परदे की गोपी बहु देवोलीन भट्टाचार्जी ने अब अपने ऑन स्क्रीन देवर से सगाई कर सभी को चौका दिया है. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया से किया. किसी को भी इसकी खबर नहीं थी की डोवालीना के मिस्ट्री मैन और कोई नहीं विशाल […]
नई दिल्ली, Devoleena Bhattacharjee Engagement छोटे परदे की गोपी बहु देवोलीन भट्टाचार्जी ने अब अपने ऑन स्क्रीन देवर से सगाई कर सभी को चौका दिया है. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया से किया. किसी को भी इसकी खबर नहीं थी की डोवालीना के मिस्ट्री मैन और कोई नहीं विशाल सिंह हैं.
गोपी बहु के फैंस का दिल टूटने वाला है क्योंकि उनकी गोपी बहु ने अब अपने ऑन स्क्रीन देवर से सगाई कर ली है. विशाल सिंह जो देवोलीना के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है में ऑन स्क्रीन बतौर उनके देवर आते थे काफी लम्बे समय से अपनी भाभी गोपी के साथ रिलेशनशिप में थे. अब दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिसियल करते हुए सगाई कर ली है.
अपनी सगाई की फोटोज में देवोलीना अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई दिख रहीं हैं. दोनों के बीच की ये केमिस्ट्री देख काफी लोग खूब साडी बधाई दे रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड इस गुड न्यूज़ को सुनकर आप भी हैरान हो ही गए होंगे.
विशाल सिंह ने इन् तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, फाइनली इट्स ऑफिसियल इन तस्वीरों में दोनों अपने हाउस गेटअप में ही दिख रहे हैं. जिसमें दोनों के बीच का प्यार भी देखा जा सकता है. एक्टर ने गोपी बहु को घुटनों पर बैठ कर प्रोपोज़ किया.
दोनों की सगाई को लेकर उनके फैंस भी काफी शॉक्ड दिखे. एक फैन ने तो यहां तक भी पूछ डाला की अब अभिजीत बिचकुले का क्या होगा. तो किसी ने कैप्शन में लिखा की गोपी जिगर जी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर