Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mark Zuckerberg : फेसबुक चैट स्क्रीनशॉट लेने वाले अब तुरंत पकडे जाएंगे, जुकरबर्ग बोले, अब खैर नहीं

Mark Zuckerberg : फेसबुक चैट स्क्रीनशॉट लेने वाले अब तुरंत पकडे जाएंगे, जुकरबर्ग बोले, अब खैर नहीं

Mark Zuckerberg  नई दिल्ली, Mark Zuckerberg  मेटावर्स या फेसबुक ने अब पूरी दुनिया में डिजिटल क्रांति लाने का काम किया है. ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है. जिसके द्वारा हम सभी से डिजिटली माध्यम से कनेक्ट रह पते है. इसमें अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है.जिसको लेकर मार्क ज़ुकरबर्ग ने क्या […]

Advertisement
Mark Zuckerberg : फेसबुक चैट स्क्रीनशॉट लेने वाले अब तुरंत पकडे जाएंगे, जुकरबर्ग बोले, अब खैर नहीं
  • February 2, 2022 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mark Zuckerberg 

नई दिल्ली, Mark Zuckerberg  मेटावर्स या फेसबुक ने अब पूरी दुनिया में डिजिटल क्रांति लाने का काम किया है. ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है. जिसके द्वारा हम सभी से डिजिटली माध्यम से कनेक्ट रह पते है. इसमें अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है.जिसको लेकर मार्क ज़ुकरबर्ग ने क्या कहा आपको बताते हैं.

स्क्रीनशॉट लेने वाले अब पकडे जाएंगे

स्क्रीनशॉट यानि मोबाइल फ़ोन पर एक्टिव किसी स्क्रीन की तस्वीर. चैट्स या इनबॉक्स में की जाने वाली स्क्रीनशॉट उन् बातों की तस्वीर हो सकती है जो दो लोगों के बीच निजी हो. ऐसे में ये फीचर निजता के लिए खतरा भी हो सकता है. फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर अक्सर लोग बात करते हुए ऐसी कई बातें कह देते हैं जिससे किसी को क्या ठेस पहुंचेगी उसका अंदाज़ा उन्हें उस वक़्त नहीं रहता. ऐसे में उनकी बातें बिना उनकी इज़ाज़त के किसी तीसरे इंसान तक भी स्क्रीनशॉट के माध्यम से जा सकती हैं जिसकी उस इंसान को भनक भी नहीं पड़ती.

एन्ड टू एन्ड डिस्क्रिप्शन की होगी सुविधा

फेसबुक या मेटा का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए अब फेसबुक के निर्माता मार्क ज़ुकेरबर्ग ने एक बड़ी घोसना कर दी हैं. जहां अब व्हाट्सप्प की तरह ही फेसबुक में भी एन्ड टू एन्ड डिस्क्रिप्शन वाला फीचर होगा. इससे अगर कोई दूसरा शख्स आपके और उनके इनबॉक्स का स्क्रीनशॉट लेता है तो इसकी सूचना आपको मिल जाएगी. इसके अलावा भी Facebook पर कुछ और फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे GIF, स्टिकर्स और इनक्रिप्टेड चैट्स.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement