Live Debate Viral Video नई दिल्ली, Live Debate Viral Video सोशल मीडिया वायरल वीडियोज़ का हब है. जहां आपको रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता मिल ही जाएगा. इन दिनों भी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे कि टीवी समाचार की दुनिया का ये भी रूप […]
नई दिल्ली, Live Debate Viral Video सोशल मीडिया वायरल वीडियोज़ का हब है. जहां आपको रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता मिल ही जाएगा. इन दिनों भी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे कि टीवी समाचार की दुनिया का ये भी रूप है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टीवी डिबेट का लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शो में आये हुए गेस्ट आपस में धड़ल्ले से लाइव स्ट्रीम के दौरान ही लड़ रहे हैं. साथ ही साथ बहस इतनी गरम और तेज़ हो गयी की आपस में बात हाथापाई तक आ पहुंची. लाइव शो में हुई इस झड़प को देखते हुए आप ये कह सकते हैं कि आज के युग में कुछ भी हो सकता है. वीडियो कहां की है इसकी पुष्टि तो नहीं की गयी है पर अब ये वीडियो तेज़ी से इंटनेट पर फ़ैल रहा है.
लाइट, कैमरा, एक्शन एंड…#Politics 😂 pic.twitter.com/yWs4VkbpFd
— Aalok Shrivastav (@AalokTweet) February 1, 2022
वायरल होने वाले इस वीडियो को अलोक नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन मे लिखा, ‘लाइट, कैमरा एक्शन एंड…’. जिसे अब तक करीब 9.4 हज़ार लोग देख चुके है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह के कमैंट्स भी कर रहे है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘सच में खतरनाक वीडियो है’ तो वहीं एक दुसरे यूज़र ने लिखा , इसे देखने के बाद अब टीवी देखने का भी मन नहीं कर रहा है. एक और यूज़र लिखते हैं, बेहद चौकाने वाला वीडियो.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर