Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget 2022; छात्रों के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना, वन क्लास वन टीवी चैनल प्रोग्राम का विस्तार

Budget 2022; छात्रों के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना, वन क्लास वन टीवी चैनल प्रोग्राम का विस्तार

Budget 2022 नई दिल्ली. Budget 2022 हर साल की भांति इस साल भी निर्मला सीतारमण आम बजट लोकसभा में पेश कर रही है। आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदें है. देशभर में कोरोना काल के चलते हर वर्ग के लोग बजट को जानने के लिए इच्छुक है और इसपर अपनी निघाएं बनाए हुए […]

Advertisement
Budget 2022; छात्रों के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना, वन क्लास वन टीवी चैनल प्रोग्राम का विस्तार
  • February 1, 2022 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Budget 2022

नई दिल्ली. Budget 2022 हर साल की भांति इस साल भी निर्मला सीतारमण आम बजट लोकसभा में पेश कर रही है। आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदें है. देशभर में कोरोना काल के चलते हर वर्ग के लोग बजट को जानने के लिए इच्छुक है और इसपर अपनी निघाएं बनाए हुए हैं. वहीँ छात्रों को भी इस बजट से काफी उम्मीदे है. आए जानते है कि इस बजट में छात्रों के लिए क्या खास है, क्योकि कोरोना काल के दौरान सबसे ज़्यादा असर बच्चो की पढ़ाई पर पड़ा है.

क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों को मिलेगी शिक्षा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय (Digital Education) स्थापित किए जाएंगे, जिसका मकसद छात्रों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना होगा। इस प्रोग्राम के तहत कई भाषाओ में छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाएगी साथ ही ग्रामीण इलाकों में रह रहे छात्रों के लिए वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। हर राज्य अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में 1 से लेकर 12 तक के बच्चो को शिक्षा प्रदान करेंगे। इसके साथ ही वन क्लास वन टीवी चैनल प्रोग्राम को 200 चैनल्स तक एक्सपैंड किया जाएगा.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्किलिंग प्रोग्राम को नया ढाँचा सरकार प्रदान करेगी। युवाओं के स्किलिंग, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के लिए, डिजिटल देश ई-पोर्टल लॉन्च होगा साथ ही शिक्षको को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित किया जाएगा।

Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत में सुधार, दुआओं के बीच जल्द आ सकती है घर

Weather Update उत्तर भारत में 21 से 23 जनवरी तक बारिश, जारी रहेगी ठंड

 

Advertisement