Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • APS Meerut Recruitment 2022 : आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ में फैकल्टी की बहाली निकली

APS Meerut Recruitment 2022 : आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ में फैकल्टी की बहाली निकली

APS Meerut Recruitment 2022 नई दिल्ली : APS Meerut Recruitment APS Meerut Recruitment 2022 : आर्मी पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, एलडीसी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, कंप्यूटर लैबरोटी टैक्नीशियन/अटेंडेंट और ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती.आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की इन भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 20 […]

Advertisement
APS Meerut Recruitment 2022
  • February 1, 2022 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

APS Meerut Recruitment 2022

नई दिल्ली : APS Meerut Recruitment APS Meerut Recruitment 2022 : आर्मी पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, एलडीसी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, कंप्यूटर लैबरोटी टैक्नीशियन/अटेंडेंट और ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती.आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की इन भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2022 है आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.apsmeerut.com पर जाकर ऑनलाइन करना है.तथा इसके पश्चात सबमिट किये गए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को निर्धारित डाक द्वारा भेजना ह नोटिस के अनुसार पीजीटी की भर्ती एडहॉक पर होगी.तथा अन्य सभी पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी.

 

APS Meerut Recruitment 2022 : वेकेंसियों का विवरण 

PGT- इंग्लिश, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, म्युजिक, होम साइंस, बिजनेस स्टडीज/इंट्रोडक्शन ऑफ फाइनेंशियल मार्केट्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन

TGT- अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, भूगोल, इतिहास, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, आर्ट एवं क्रॉफ्ट

PRT- सभी विषय, आर्ट एवं क्रॉफ्ट, कंप्यूटर साइंस और पीईटी, स्पेशल एजुकेटर

एलडीसी

असिस्टेंट लाइब्रेरियन

कंप्यूटर लैब टेक्नीशियन

ड्राइवर

APS Meerut Recruitment 2022 : महतवपूर्ण शैक्षिक योग्यता 

PGT – संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड.

TGT – संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड..

PRT- ग्रेजुएशन के साथ 2 साल का DLD कोर्स व दोनो में 50 50 प्रतिसत अंक होने चाहिए.

असिस्टेंट लाइब्रेरियन- बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस या ग्रेजुएशन के साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा तथा साथ ही में कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.

कंप्यूटर लैब टेक्नीशियन- न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए.व साथ ही कंप्यूटर साइंस एवं हॉर्डवेयर, पेरीफेरल एवं नेटवर्किंग में न्यूनतम एक एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

ड्राइवर- 12वीं पास होना चाहिए.व उसके पास हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग का लाइसेंस तथा 10 साल का अनुभव होना चाहिए.

PRT स्पेशल एजुकेटर- ग्रेजुएशन के साथ स्पेशल एजुकेशन में बीएड होना चाहिए.

नोट- PRT और TGT के लिए सीटेट या TET पास होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें :

Today Corona Update: देश में नहीं थम रहा मौतों का आकड़ा, बीते 24 घंटो में कोरोना के 1 लाख 67 हजार से ज़्यादा मामलें, 1192 की मौत

BSP Released 61 Candidates List for 5th Phase: बहुजन समाज पार्टी ने पांचवे चरण के लिए जारी की 61 उम्मीदवारों की लिस्ट

Advertisement