GUNS & GULAABS: ‘फैमिली मैन’ बनाने वाले राज और डीके ला रहे हैं कॉमिक थ्रिलर, नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे

GUNS & GULAABS नई दिल्ली, GUNS & GULAABS निर्देशन की जोड़ी राज और डीके यानि राज निदिमोरू और कृष्णा डीके बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना कमाल दिखाते नज़र आ रहे हैं. ऐसा लगता है की ये जोड़ी अब बड़े परदे से कुछ दूरी भी बना चुकी है. भारतीय सिनेमा में क्राइम […]

Advertisement
GUNS & GULAABS: ‘फैमिली मैन’ बनाने वाले राज और डीके ला रहे हैं कॉमिक थ्रिलर, नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे

Aanchal Pandey

  • January 31, 2022 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

GUNS & GULAABS

नई दिल्ली, GUNS & GULAABS निर्देशन की जोड़ी राज और डीके यानि राज निदिमोरू और कृष्णा डीके बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना कमाल दिखाते नज़र आ रहे हैं. ऐसा लगता है की ये जोड़ी अब बड़े परदे से कुछ दूरी भी बना चुकी है.

भारतीय सिनेमा में क्राइम थ्रिलर श्रेणी को लौटा रहे रुतबा

भारतीय सिनेमा में कॉमिक थ्रिलर फिल्में जैसे ‘विक्टोरिया नंबर 203’ से लेकर फिल्म ‘टैक्सी नंबर 9211′ बड़ी रपटीली श्रेणी में मानी जाती है. सुभाष घाई की बात करें या समीर नायर कई दिग्गज भी इस श्रेणी की फिल्मों में हाथ आज़मा चुके हैं. पर हिंदी क्राइम थ्रिलर दिन पर दिन अपना रुतबा खोता हुआ भी नज़र आ रहा है. हिंदी फिल्मों की क्राइम थ्रिलर श्रेणी को उसका रुतबा वापस दिलाने निर्देशन जोड़ी राजा और डीके ने उठाया है. जो की किसी हद्द तक पिछले दिनों मनोज वाजपई के साथ उनकी स्पाई थ्रिलर सीरीज , फैमिली मैन में सफल भी हुए हैं. अब उनका अगला प्रोजेक्ट गन्स और गुलाब भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है.

नेटफ्लिक्स के साथ पहली सीरीज

नेटफ्लिक्स ने सोमवार को अपनी नयी सीरीज गन्स और गुलाब की अनाउंसमेंट भी की है. इस सीरीज में निर्देशक के तौर पर नाम राजा और डीके का लिया गया है. बाकी फिल्म निर्माताओं की तरह ही इस जोड़ी ने भी ओटीटी को अब अपना निर्देशन समर्पित कर दिया है. अलग निर्माताओं की तरह ही ये जोड़ी भी अब सीरीज बना कर ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच रही है. यदि ये सीरीज आयी तो बतुर निर्देशक नेटफ्लिक्स के साथ इनकी ये पहली फिल्म सीरीज होगी.

ये सीरीज सुमन कुमार और सुमित अरोरा के द्वारा लिखी जा रही है. पिछले साल नेटफ्लिक्स की मार्किट वैल्यू कम होने पर अब देखना ये है की ये सीरीज कितना कमाल दिखा पाएगी.

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Reet paper leak case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली बर्खास्त

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement