Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • WHO Shown wrong map of India : गूगल और ट्विटर के बाद अब WHO ने भी दिखाया भारत का गलत नक्शा

WHO Shown wrong map of India : गूगल और ट्विटर के बाद अब WHO ने भी दिखाया भारत का गलत नक्शा

नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जम्मू-कश्मीर और भारत के अभिन्न अंग अरुणाचल प्रदेश को दुनिया के नक्शे में पाकिस्तान और चीन के हिस्से के रूप में दिखाया है। इस बात का खुलासा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शांतनु सेन ने दुनिया के नक्शे का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर किया। उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी […]

Advertisement
WHO Shown wrong map of India
  • January 31, 2022 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जम्मू-कश्मीर और भारत के अभिन्न अंग अरुणाचल प्रदेश को दुनिया के नक्शे में पाकिस्तान और चीन के हिस्से के रूप में दिखाया है। इस बात का खुलासा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शांतनु सेन ने दुनिया के नक्शे का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर किया। उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

शांतनु सेन ने पीएम मोदी पत्र लिखा

शांतनु सेन ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है, “जब मैंने WHO की COVID-19 साइट खोली, तो मैंने भारत का एक नक्शा देखा, जिसमें जम्मू-कश्मीर का एक अलग रंग था और उसका एक छोटा सा हिस्सा भी अलग था. रंग। जब मैंने ज़ूम इन किया और उन पर क्लिक किया, तो पाकिस्तान और चीन के कोविड के आंकड़े दिखाई दिए।

‘ सेन ने बताया है कि भारत का डेटा मानचित्र में तब आया जब उसने नीले हिस्से पर क्लिक किया, लेकिन दूसरे हिस्से पर क्लिक करने पर, वह था पाकिस्तान का कोविड डेटा दिखाते हुए शांतनु सेन का कहना है कि भारत के अलावा अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से को भी चीन के हिस्से के रूप में दिखाया गया है. इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए सेन ने मामले में भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

साल 2021 में ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को भारत के नक्शे से हटाने की कोशिश की थी. साथ ही साल 2020 में ट्विटर द्वारा लेह को चीन का हिस्सा दिखाया गया था. गूगल ने ट्विटर के अलावा अपने ‘ट्रेंड्स’ सेक्शन में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों को हटाते हुए भारत का गलत नक्शा दिखाया था।

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गूगल को भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने का विरोध किया था और नक्शे को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए थे. लोगों ने इस दौरान भारत सरकार द्वारा लगाए गए नक्शे को भी शेयर किया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद भारत सरकार ने इन दोनों का स्पष्ट नक्शा जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी गूगल और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म इन्हें भारत का हिस्सा नहीं दिखा रहे हैं.

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

MP CM: एमपी सीएम देंगे छात्रों को मुफ्त किताबें, 25 हजार तक छात्रवृत्ति, लड़कियों को साइकिल, ‘मामा’ का वादा

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement