Entertainment :- Gadar 2, कोरोना और उसके वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से हर उद्योग पर असर पड़ा है। इसलिए इस साल 2022 में फिल्मों की कतार सी लगी हुई है। कतार भी इतनी लंबी है, की बढ़े या छोटे बजट की ज्यादातर आने वाली फिल्में सिक्वल हैं। इसी माहौल में साल 2000 की सुपरहिट जोड़ी […]
Gadar 2, कोरोना और उसके वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से हर उद्योग पर असर पड़ा है। इसलिए इस साल 2022 में फिल्मों की कतार सी लगी हुई है। कतार भी इतनी लंबी है, की बढ़े या छोटे बजट की ज्यादातर आने वाली फिल्में सिक्वल हैं। इसी माहौल में साल 2000 की सुपरहिट जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल ( Sunny Deol and Amisha Patel ) एक बार फिर ” गदर 2 ” ( Gadar 2 ) में साथ नज़र आने वालें हैं और फिल्मीं दुनिया के बॉक्स ऑफिस में गदर मचाने वाले हैं।
लेकिन महामारी की वजह से तारीख में बदलाव किया जा रहा हैं। सिनेमा पर रिलीज़ की तारीख ना मिलने से निर्माता और निर्देशक OTT पर रिलीज़ करने पर मजबूर हैं जिस से उन्हे काफी नुकसान हो रहा है। यही वजह है इस से ना केवल दूसरे उद्योग परेशान हैं बल्कि फ़िल्म जगत भी अछूता नहीं रहा ।
महामारी के लंबे समय बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ( Anil sharma ) एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं। वह साल 2000 की सुपरहिट फ़िल्म और जोड़ी को दर्शकों के सामने ” गदर ” फिल्म के सीक्वल ‘ग़दर 2’ ( Gadar 2 ) में साल 2022 में रिलीज़ करने वाले है।
अनिल शर्मा 22 साल के बाद एक बार फिर हिट जोड़ी अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल ( Sunny Deol and Amisha Patel ) को गदर 2 में साथ का रहे हैं इसके अलावा इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी दिखाई देंगे।
साल 2000 में फिल्म ” गदर ” से गदर मचाने वाली जोड़ी तारा सिंह और सकीना एक बार फिर 22 साल बाद फिर से फिल्म ” गदर 2 ” ( Gadar 2 ) से गदर मचाने वाली हैं। इस फिल्म में उनके बेटे बने जीते उर्फ चरनजीत सिंह फिर से उनका साथ निभाएंगे। बताते चले जीते अब बड़े ही गए तो जहां से फिल्म से खत्म हुई है वही से फिल्म की शुरुआत की जाएगी।
फिल्म ” गदर 2 ” ( Gadar 2 ) में एक तरफ जहां सनी देओल और अमीषा पटेल जैसे कलाकार है तो दूसरी तरफ चरनजीत सिंह और सारा अली खान ( charanjeet singh and sara ali khan ) भी नज़र आयेंगे।
प्रेम कहानी ने बनी इस फिल्म में ड्रामा और सुपेंस के साथ हमेशा की तरह थ्रिलर रोमांस है