Advertisement

Bhojpuri Cinema : ब्वॉयफ्रेंड पर बरस पड़ीं Amrapali Dubey?  कह दी भद्दी बात, वायरल हुआ वीडियो.

नई दिल्ली : New Delhi  Amrapali Dubey Instagram Video:  भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री की जानी मानी अदाकारा आम्रपाली  दुबे (Amrapali Dubey) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. आम्रपाली Amrapali Dubey का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने ब्वॉयफ्रैंण्ड को उलटा-सीधा बोलते नजर आ रही हैं. दरअसल, आम्रपाली Amrapali Dubey ने अपने […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : ब्वॉयफ्रेंड पर बरस पड़ीं Amrapali Dubey?  कह दी भद्दी बात, वायरल हुआ वीडियो.
  • January 30, 2022 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

Amrapali Dubey Instagram Video:  भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री की जानी मानी अदाकारा आम्रपाली  दुबे (Amrapali Dubey) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. आम्रपाली Amrapali Dubey का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने ब्वॉयफ्रैंण्ड को उलटा-सीधा बोलते नजर आ रही हैं. दरअसल, आम्रपाली Amrapali Dubey ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जो,कि एक फनी रील है, इसमें वो कैमरे के सामने खांटी भोजपुरिया अन्दाज में अपने ब्वॉयफ्रैण्ड को कोसती नजर आ रही हैं. उनका कहना है,कि हम अपना पति को लेके उतना नै सोचते हैं, हमको उतना भरोसा है उस पर, सोचते हैं तो अपना ब्वॉयफ्रेंड को लेकर उ भरोसे के लायक नहीं है……

लगाया भोजपुरी का तड़का

इस फनी रील में आम्रपाली का अन्दाज बहुत शानदार है. उनका ये अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसीलिए कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई आम्रपाली दुबे की इस पोस्ट को अब तक लाखों लाइक्स और व्यूज़ मिल चुके हैं. इतना ही नहीं फैन्स आम्रपाली दुबे के इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी बरसाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर नई रील्स शेयर करती रहती हैं. और अपने व्यस्ततम शेड्यूल में से चाहने वालों के लिये समय निकाल ही लेती हैं.

इन्हीं अदाओं पर मरते हैं फैंस

आम्रपाली के चाहने वाले न सिर्फ यूपी, बिहार बल्कि देशभर में मौजूद हैं. उन्होने ने अपनी शानदार एक्टिंग के बलबूते पर फैंस के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई है. आम्रपाली दुबे की नई फोटो और वीडियो आएदिन इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खरी खोटी बातें कहती नज़र आ रही हैं

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema: होली के बहाने भोजपुरी इंडस्ट्री ने अश्लीलता में बनाया रिकॉर्ड, भद्दे गाने हुए हिट, महिला सिंगर्स ने भी लांघी मर्यादा!

Advertisement