Corona Cases in South India: दक्षिण भारत, Corona Cases in South India: देश के दक्षिणी राज्यों में अब कोरोना के मामले कम होते जा रहे है, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना केसेज़ में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 33,337 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अकेले बेंगलुरु […]
दक्षिण भारत, Corona Cases in South India: देश के दक्षिणी राज्यों में अब कोरोना के मामले कम होते जा रहे है, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना केसेज़ में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 33,337 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अकेले बेंगलुरु में 16,586 मामले सामने आए. इस दौरान 70 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.
Karnataka records 33,337 fresh COVID cases, 69,902 recoveries, and 70 deaths in the last 24 hours
Active cases: 2,52,132
Today's positivity rate: 19.37% pic.twitter.com/BZapBhWotP— ANI (@ANI) January 29, 2022
बता दें बीते दिन राज्य में कोरोना के 31 हज़ार नए केस आए थे, वहीं, अकेले बंगलौर में कोरोना के 15 हज़ार नए केस आए थे. शुक्रवार को राज्य में कोरोना मामलों में बढ़त देखने को मिली थी लेकिन अब राज्य में कोरोना के मामले घटने लगे हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 19.37% हो गया है. दक्षिण राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, खासकर केरल में कोरोना के मामलों में फूल स्पीड से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
Tamil Nadu reports 24,418 fresh COVID cases, 27,885 recoveries, and 46 deaths in the last 24 hours
Active cases: 2,08,350 pic.twitter.com/iFyMUfVkGr
— ANI (@ANI) January 29, 2022
तमिलनाडु में भी अब मामले कम होने लगे है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 24,418 नए मामले आए हैं, जबकि इस दौरान 46 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.
केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आए दिन 50 हज़ार से ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 50,812 नए मामले सामने आए हैं जबकि 80 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. राज्य में सबसे ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण के चपेट में आए हैं. बीते 24 घंटे में केरल में 402 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए.