Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma Revealed : शराब के नशे में धुत कपिल, रात 3 बजे बिन बुलाए पहुंच गए थे Shahrukh Khan के घर

Kapil Sharma Revealed : शराब के नशे में धुत कपिल, रात 3 बजे बिन बुलाए पहुंच गए थे Shahrukh Khan के घर

Kapil Sharma Revealed नई दिल्ली, Kapil Sharma Revealed कपिल शर्मा इन् दिनों अपने सभी विवादों पर खुलकर बात करते नज़र आ रहे हैं. अपने नेटफ्लिक्स शो आय एम् नॉट डन येट में कॉमेडी किंग ने कई किस्से सुनाए जिसमें से एक शाहरुख खान से भी सम्बंधित है. आइये बताते है क्या है वो किस्सा. शाहरुख़ […]

Advertisement
Kapil Sharma Revealed
  • January 29, 2022 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kapil Sharma Revealed

नई दिल्ली, Kapil Sharma Revealed कपिल शर्मा इन् दिनों अपने सभी विवादों पर खुलकर बात करते नज़र आ रहे हैं. अपने नेटफ्लिक्स शो आय एम् नॉट डन येट में कॉमेडी किंग ने कई किस्से सुनाए जिसमें से एक शाहरुख खान से भी सम्बंधित है. आइये बताते है क्या है वो किस्सा.

शाहरुख़ के घर रात तीन बजे पहुंचे थे

अपने नेटफ्लिक्स शो में कपिल ने एक किस्से में बताय की कैसे वह रात के तीन बजे शाहरुख़ खान के घर मन्नत नशे की हालत में जा पहुंचे थे. कपिल ने बताया, उनकी एक कजिन मुंबई आई हुई थी. उस समय उसने रात के तीन बजे शाहरुख़ खान का घर मन्नत देखने की ज़िद की. उन्होंने नशे की हालत में उसकी ये ज़िद मान ली. जब वह शाहरुख़ के बंगले में पहुंचे तो वह पर पार्टी हो रही थी. कपिल ने बताया की उस समय उन्होंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया. गार्ड ने समझा की उन्हें पार्टी में इन्वाइट किया गया है तो उनको और उनकी कजिन को अंदर जाने दिया गया. नशे की हालत में कपिल भी अंडर जा पहुंचे.

शाहरुख़ के मैनेजर ने उन्हें अंदर आने का न्यौता दिया

जब अपनी कजिन के साथ कपिल शाहरुख़ के मन्नत में जा पहुंचे तो उन्हें ऐसा लगा की वह कुछ सही नहीं कर रहे हैं. ये सोच कर वह वहां से निकलने ही लगे थे की तभी शाहरुख़ के मैनेजर ने उन्हें अंदर आने का न्यौता दिया. उस समय रात के कुछ 3 बज रहे थे. कपिल आगे बताते हैं, की उस समय मेरी हालत भी क्या थी, कपडे क्या मैं निक्कर में था, नशे में चूर पान चबा रहा था. घर का गेट खुला तो सामने गौरी भाभी अपनी सहेलियों के साथ बैठी थी. मैंने उनको नमस्ते. कहा उन्होंने मुझे बताया की शाहरुख़ अंदर हैं.

शाहरुख़ का जवाब सुन रह जाएंगे हैरान

कपिल ने आगे बताया जब वह शाहरुख़ खान से जब वह मिले तब अभिनेता अपने अंदाज़ में डांस कर रहे थे. शाहरुख़ खान से मिलते ही कपिल ने अपने किये के लिए माफ़ी मांगी. कपिल बताते हैं, मैंने उनसे कहा, कि भाई सॉरी मेरी कजिन आयी हुई थी उसने आपका घ देखने की ज़िद की तो मैं अंदर आ गया क्योंकि दरवाज़ा खुला हुआ था. इसपर जो जवाब शाहरुख़ ने इसपर जो जवाब दिया उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. शाहरुख़ ने कपिल को कहा की अगर मेरे बैडरूम का दरवाजा खुला होता तो तब भी क्या तू अंदर आ जाता?

 

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement