Elections 2022: नई दिल्ली, Elections 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान 7 राष्ट्रीय दलों और 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कुल संपत्ति कुल 6,988.57 करोड़ रुपए और 2,129.38 करोड़ रुपए दर्ज की गई है. भाजपा के पास 4,847.78 की संपत्ति राष्ट्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा संपत्ति […]
नई दिल्ली, Elections 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान 7 राष्ट्रीय दलों और 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कुल संपत्ति कुल 6,988.57 करोड़ रुपए और 2,129.38 करोड़ रुपए दर्ज की गई है.
राष्ट्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा संपत्ति भारतीय जनता पार्टी के पास बताई जा रही है. भाजपा 4,847.78 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर है, जो कुल 69.37% है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) दुसरे पायदान पर है, जिसके पास 698.33 करोड़ रुपए (9.99%) की संपत्ति दर्ज की गई है. वहीं, तीसरे पायदान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के पास 588.16 करोड़ रुपए (8.42%) की संपत्ति बताई जा रही है.
बता दें कि 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में से टॉप 10 राजनीतिक दलों ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति का 95.27% की संपत्ति दर्ज करवाई है.
क्षत्रिय पार्टियों में सबसे ज्यादा संपत्ति समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 563.47 करोड़ रुपए (26.46%) दर्ज की गई है, सपा के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 301.47 करोड़ रुपए और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK) की ओर से 267.61 करोड़ रुपए की दर्ज की गई है.
फिक्स्ड डिपॉजिट की बात करें तो राष्ट्रीय दलों में, भाजपा 3,253.00 करोड़ रुपए और बसपा ने 618.86 करोड़ रुपए FDR के तहत सबसे ज्यादा संपत्ति दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के पास FDR के रूप में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 240.90 करोड़ रुपए दर्ज किए गए हैं.