Advertisement

Bhojpuri Cinema : ‘तुम जहर लग रही हो, तुम्हें चाट के मर जाऊंगा’  दुबई में खुली सड़क पर एक्ट्रेस Khushbu Tiwari से बोला कलुआ, जवाब भी मिला करारा…

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अरविंद अकेला उर्फ कलुआ (Arvind Akela kallu) यंग सेंसेशन बनता जा रहा है. उनके गाने एक के बाद एक सुपरहिट होते जा रहे हैं. वे लगातार कभी फिल्मों में तो कभी म्यूजिक एल्बम्स रिलीज कर रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने सिंगर खुशबू तिवारी उर्फ […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : ‘तुम जहर लग रही हो, तुम्हें चाट के मर जाऊंगा’  दुबई में खुली सड़क पर एक्ट्रेस Khushbu Tiwari से बोला कलुआ, जवाब भी मिला करारा…
  • January 29, 2022 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अरविंद अकेला उर्फ कलुआ (Arvind Akela kallu) यंग सेंसेशन बनता जा रहा है. उनके गाने एक के बाद एक सुपरहिट होते जा रहे हैं. वे लगातार कभी फिल्मों में तो कभी म्यूजिक एल्बम्स

रिलीज कर रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने सिंगर खुशबू तिवारी उर्फ केटी Khushbu Tiwari, KT  के साथ मिलकर अपना एक नया वीडियो सॉग रिलीज किया है, इस गाने का टाइटल ‘तुम जहर हो’ (Tum Zahar ho) रखा गया  है.

दोनों प्यार में हुए सराबोर

वैसे तो कल्लू भोजपुरी की दुनिया में लगातार छाए हुए हैं. लेकिन अरविंद कल्लू और खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari केटी)  दोनों काफी दिन बाद एक साथ कोई धुंआधार गाना लेकर आये हैं.  जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के

ऑफिसियल चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने की शूटिंग दुबई के लोकेशन पर की गई है. इसमें श्वेता महारा अपने हुस्न का मायाजाल फैलाती नजर आ रही हैं. तो वहीं कलुआ भी अपनी महबूबा को रिझाने के लिये किसी भी स्तर तक

गिर जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. गाने में दोनों ही समंदर किनारे प्यार में गजबै डूबे नजर आ रहे हैं.

गाने की सहयोगी टीम

सांग ‘तुम जहर हो’  गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने प्रस्तुत किया है. इसके लेखक यादव राज, गायक और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी KT हैं. वहीं म्यूजिक विकाश यादव, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया,

एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, प्रोडक्शन अक्षय कपूर (दुबई) हैं.

कलुआ की अपकमिंग फिल्में

तुम जहर के अलावा जल्द ही कल्लू की फिल्म विजेता रिलीज होने जा रही है. पिछले दिनों इस फिल्म का गाना रूमाल खोंस के‘Rhumal Khos Ke’ रिलीज हुआ था जिसमें यामिनी सिंह (Yamini Singh) को कल्लू दमभर चूमते नजर

आए थे. गाने में एक तरफ कल्लू रॉकिंग अंदाज में दिखाई देते हैं तो वहीं उनकी हिरोइन यामिनी भी एकदम लपकउआ हिरोइनों की तरह कहर बरपाते दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें 

  Bhojpuri Cinema : जानें भोजपुरी की टॉप 10 अभिनेत्रियों के बारे में, जो देती हैं वॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर…

Advertisement