Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Twinkle Khanna Shared Akshay Photo : पति की तस्वीर शेयर कर ये क्या बोली ट्विंकल सुन आप भी चौक जाएंगे

Twinkle Khanna Shared Akshay Photo : पति की तस्वीर शेयर कर ये क्या बोली ट्विंकल सुन आप भी चौक जाएंगे

Twinkle Khanna Shared Akshay Photo नई दिल्ली, Twinkle Khanna Shared Akshay Photo अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी केमिस्ट्री और हसी मज़ाक से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि लोगों को दोनों की केमिस्ट्री के अलावा उनका लाइट रिलेशनशिप ज़्यादद अत्त्रक्ट करता है. बीते दिनों दोनों की ये मस्ती […]

Advertisement
Twinkle Khanna Shared Akshay Photo : पति की तस्वीर शेयर कर ये क्या बोली ट्विंकल सुन आप भी चौक जाएंगे
  • January 28, 2022 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Twinkle Khanna Shared Akshay Photo

नई दिल्ली, Twinkle Khanna Shared Akshay Photo अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी केमिस्ट्री और हसी मज़ाक से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि लोगों को दोनों की केमिस्ट्री के अलावा उनका लाइट रिलेशनशिप ज़्यादद अत्त्रक्ट करता है. बीते दिनों दोनों की ये मस्ती ट्विंकल के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर नज़र आयी.

पति अक्षय को बोली ट्विंकल ‘अपना माल’

ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर खासा असितवे रहती हैं. अपनी लाइफ की छोटी बड़ी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों उनका पति और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर इंस्टाग्राम पर किया गया मज़ाक लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है.

उन्होंने अपनी एक पोस्ट में अक्षय की एक तस्वीर साझा की जिसमें अभिनेता अपनी सफ़ेद दाढ़ी फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे है. साथ ही नीली शर्ट और सफ़ेद पेंट में कमाल के दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ पत्नी ट्विंकल ने लिखा, ‘ अपना माल, इनकी उम्र बिलकुल वैसे ही बढ़ रही है जैसे लकड़ी के बैरल में विस्की.’ उनका ये मज़ाकिया अंदाज़ सोशल मीडिया पर अब सुर्खियां बटोर रहा है.

शादी को हो गए 21 साल

बता दें, बॉलीवुड के स्टार कपल ने हाल ही में अपनी शादी की इक्कीसवी सालगिरह मनाई है. इस मौके पर दोनों ने एक दुसरे भावुक पोस्ट लिखा था. इससे पता चलता है कि दोनों कपल अपने सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अक्षय बच्चन पांडेय, रक्षा बंधन, सेल्फी , पृथ्वीराज और रामसेतु जैसी फिल्मों में नज़र आएँगे. उनकी पिछली फिल्म अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफार्म पर काफी पसंद की गयी थी. फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान और साउथ सुपर स्टार धनुष भी मौजूद थे.

 

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement