Karnataka former CM granddaughter suicide: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री BS येदियुरप्पा की नातिन ने की आत्महत्या

Karnataka former CM granddaughter suicide: कर्नाटक, Karnataka former CM granddaughter suicide: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा (BS Yedurappa) की नातिन बेंगलुरु स्थित घर में मृत पाई गई, उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला है. पुलिस को शक है कि मामला आत्महत्या का है, लेकिन अब भी मामले की जांच की जा रही है. […]

Advertisement
Karnataka former CM granddaughter suicide: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री BS येदियुरप्पा की नातिन ने की आत्महत्या

Aanchal Pandey

  • January 28, 2022 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Karnataka former CM granddaughter suicide:

कर्नाटक, Karnataka former CM granddaughter suicide: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा (BS Yedurappa) की नातिन बेंगलुरु स्थित घर में मृत पाई गई, उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला है. पुलिस को शक है कि मामला आत्महत्या का है, लेकिन अब भी मामले की जांच की जा रही है.

इस तरह हुई पूरी दास्ताँ (Karnataka former CM granddaughter suicide)

बीएस येदुरप्पा (BS Yedurappa) की नातिन डॉक्टर सौंदर्या का शव उनके बेंगलुरु स्थित घर में शुक्रवार को फंदे से लटका मिला. पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का हो सकता है लेकिन घटनास्थल से अब तक कोई सुसाइडनोट बरामद नहीं किया गया है. बता दें कि येदुरप्पा की बेटी पद्मावती की पुत्री सौंदर्य की शादी उनके अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर नीरज से हुई थी. शुक्रवार को नीरज अपनी ड्यूटी पर निकले ही थे कि दो घंटे बाद सौंदर्या का कमरा बंद पाया गया. नौकर ने बहुत देर तक दरवाज़ा खटखटाया लेकिन जब अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई तब नीरज को जानकारी दी गई, नीरज ने भी सौंदर्या को फोन मिलाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. दरवाज़ा तोड़ने पर सौंदर्या का शव पंखे से लटका हुआ मिला.

भाजपा नेता पहुंचे येदुरप्पा के घर

फ़िलहाल शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेजा गया है. खबर है कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कुछ मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने येदियुरप्पा के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:

India Coronavirus Case Today : कोरोना केस घटे, मौत बढ़ी, सरकार और एक्सपर्ट्स ने किया आगाह

 

Advertisement