UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासत काफी गरमाई हुई है, एक ओर जहाँ पार्टियां चुनावी वादें कर रही हैं तो वहीं पक्ष और विपक्ष का एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कॉनफेरेन्स करने […]
उत्तर प्रदेश, UP Chunav 2022: चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासत काफी गरमाई हुई है, एक ओर जहाँ पार्टियां चुनावी वादें कर रही हैं तो वहीं पक्ष और विपक्ष का एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कॉनफेरेन्स करने जा रहे थे लेकिन उनका हेलीकाप्टर दिल्ली में ही रुका रहा जिसके चलते उन्होंने भाजपा पर उनके हेलीकाप्टर रोकने का आरोप लगाया है.
विधानसभा चुनाव के तहत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कॉनफेरेन्स को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अखिलेश शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली में फंसे हुई हैं. इसपर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा ने बेवजह जानबूझ कर मेरे हेलीकॉप्टर को घंटों दिल्ली में रोका, जबकि मेरे सामने ही एक भाजपा नेता ने उड़ान भरी. उत्तर प्रदेश में खुद को हारता हुआ देख भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है, जनता सब समझती है.”
मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है।
जनता सब समझ रही है… pic.twitter.com/PFxawi0kFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2022
बता दें कि अखिलेश यादव और राष्ट्रिय लोक दल के जयंत चौधरी को आज दो साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. इसमें पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुजफ्फरनगर में 1.10 पर होनी थी, जो की नहीं हो सकी अब दूसरी प्रेस कॉनफेरेन्स 3:30 बजे होनी है.