नई दिल्ली. राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMSS) के लिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द National Scholarship Portal के ऑफिशियल लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले इस स्कॉलरशिप में आवेदन की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे […]
नई दिल्ली. राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMSS) के लिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द National Scholarship Portal के ऑफिशियल लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले इस स्कॉलरशिप में आवेदन की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 जनवरी 2022 कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsel.education.gov.in पर जाकर स्कॉलरशिप से जुड़ी डिटेल्स देख सकते हैं।
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना केन्द्र सरकार Central Government द्वारा प्रायोजित योजना है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2008 में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आर्थिक मदद पहुंचाना है, ताकि उनकी पढ़ाई बीच में ना छूटे। NMMSS स्कॉलरशिप द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 12000 रु. प्रतिवर्ष की दर से सहायता राशि दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8 में पढ़ने वाले वे छात्र NMMSS स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होने सातवीं कक्षा में 55 फीसदी अंक हासिल किए हों।
एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए चयन परीक्षा दो पालियों में ली जाती है। पहली पाली में अभ्यर्थियों की मानसिक और दूसरी पाली में शैक्षिक योग्यता परखी है। इस बार इस परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2022 को किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने के बाद नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद उसे 12 हजार रुपये सालाना की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं में योजना का लाभ लेने के लिए नवीनीकरण कराना जरुरी होता है।