Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : जब वक्त की क्रूर बलिवेदी पर आहुति बनीं सिंगर Shilpi Raj, जानें संघर्षों की पूरी कहानी..

Bhojpuri Cinema : जब वक्त की क्रूर बलिवेदी पर आहुति बनीं सिंगर Shilpi Raj, जानें संघर्षों की पूरी कहानी..

नई दिल्ली : New Delhi  Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिंगर Bhojpuri Singer और एक्ट्रेस शिल्पी Shilpi Raj  राज का जन्म 25 मार्च, 2003 को उत्तर प्रदेश (U.P.)  के देवरिया स्थित छोटे से गाँव करही पाण्डेय पोस्ट भाटपार रानी में एक गरीब परिवार में हुआ शिल्पी राज के संघर्षों का सफर शिल्पी राज Shilpi Raj   ने […]

Advertisement
भोजपुरी प्लेबैक सिंगर शिल्पी राज
  • January 28, 2022 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिंगर Bhojpuri Singer और एक्ट्रेस शिल्पी Shilpi Raj  राज का जन्म 25 मार्च, 2003 को उत्तर प्रदेश (U.P.)  के देवरिया स्थित छोटे से गाँव करही पाण्डेय पोस्ट भाटपार रानी में एक गरीब परिवार में हुआ

शिल्पी राज के संघर्षों का सफर

शिल्पी राज Shilpi Raj   ने साल 2014 में अपनी गायकी करियर की शुरूवात की. शिल्पी राज Shilpi Raj  का जीवन बहुत ही संघर्षों भरा रहा. कम उम्र में ही शिल्पी राज Shilpi Raj  के पिता का देहांत हो गया. उसके बाद उनकी माँ ने घर की जिम्मेदारी सम्हाली. शिल्पी राज Shilpi Raj  के बड़े भाई विनय कुमार हैं.

जो पहले कीर्तन/शो आदि के कार्यक्रमों में काम किया करते थे. लेकिन गरीबी ने उनकी प्रतिभा को लील लिया. जो कभी जो कभी बहु-आयामी मंचों पर प्रदर्शित नहीं हो पाई. आपको बता दें शिल्पी राज तीन बहने और एक भाई समेत कुल चार भाई-बहन हैं. भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अक्सर स्कूल, कॉलेज के प्रोग्राम मे भाग लिया करती थीं.

सिंगर विजय चौहान ने दिया मौका

 साल 2017 के देवरिया महोत्सव मे शिल्पी Shilpi Raj  ने प्रथम सिंगर विनिंग कॉम्पटीशन अवार्ड जीता. जिससे उन्हें अपने जिले मे विशिष्ठ पहचान मिली. इसी दौरान उनकी मुलाक़ात बहुचर्चित गायक विजय चौहान Vijaya chauhan से हुई. विजय चौहान Vijaya chauhan शिल्पी Shilpi Raj  के साथ पटना बिहार आ गये. जहां आर्या शर्मा स्टूडियो से उनके सिंगिंग करियर की शुरूवात हुई.

आज शिल्पी Vijaya chauhan किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वे भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी सबसे कम उम्र की फीमेल प्लेबैक सिंगर हैं।

शिल्पी राज की खास पहचान

शिल्पी राज Shilpi Raj का समीर सावन Sameer sawan के साथ पहला गाना ‘भूकुर भूकुर लाइट बारेम करेजऊ’ 17 सितम्बर साल  2017 को कलश म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. इस गाने को श्रोताओ ने खूब पसंद किया. लेकिन उनको खास पहचान नही मिल पाई. इसी दौरान 24 जून 2020 को प्रमोद प्रेमी Pramod premi के साथ उनका एल्बम ‘बोला का भाव बा’ प्रमोद प्रेमी Pramod premi  इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ.

 

प्रमोद प्रेमी यादव Pramod premi और शिल्पी राज Shilpi Raj का ये एल्बम श्रोताओ द्वारा खूब पसंद किया गया. आज भी ये गाना कोहराम मचा रहा है. इस गाने के हिट होने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शिल्पी राज Shilpi Raj की डिमांड बढ़ गई. और आज वह लगभग भोजपुरी के सभी बड़े गायकों, खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी पवन सिंह और अंकुश राजा के साथ काम कर चुकी हैं.

शिल्पी राज Shilpi Raj  अंतरा सिंह प्रियंका के बाद दूसरी ऐसी फीमेल प्लेबैक सिंगर हैं जिनके गाने यूट्यूब पर पड़ते ही ट्रेंडिंग में आ जाते हैं. शिल्पी राज Shilpi Raj के सुपरहिट गानों की कड़ी में भतार संघे का का कईलू,  कुँवारे मे गंगा नहइले बानी,  अपनी तो जैसे तैसे गाने शामिल हैं.

शिल्पी के पसन्दीदा गायक

शिल्पी राज पवन सिंह Pawan Singh और कल्पना पटवारी Kalpana Patwari  के गानों को पसंद ही नहीं करती बल्कि उसे खूब सुनती भी हैं.  मालूम हो शिल्पी राज Shilpi Raj  का कोई भी ऑडियो या विडीओ सांग जैसे ही यूट्यूब, फेसबुक आदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होता है तो वो छा जाता है.

अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिल्पी राज Shilpi Raj की फ़ैन फॉलोविंग कितनी होगी. शिल्पी राज  Shilpi Raj को भोजपुरी भाषा और इंडस्ट्री बहुत पसन्द हैं. उनका कहना है है कि मैं बहुत खुशनसीब हूँ जो अपनी भाषा में रहकर फैंस को एंटरटेनमेंट कर पा रही हूँ. यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : Ritesh Pandey के ‘Hello Kaun’ गाने  ने मचाई आतिशी, 85 करोड़ व्यूज पार कर एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Advertisement