Advertisement

India Coronavirus Case Today : कोरोना केस घटे, मौत बढ़ी, सरकार और एक्सपर्ट्स ने किया आगाह

नई दिल्ली.m भारत ने आज 2,51,209 लाख नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे देश में संक्रमणों की कुल संख्या 4,06,22,709 हो गई। रिपोर्ट किए गए नए मामले कल के 2.86 लाख मामलों से 12% कम है। देश में 627 नई मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे कोविड के कारण मौतों की कुल संख्या 4,92,327 हो गई। […]

Advertisement
India Coronavirus Case Today : कोरोना केस घटे, मौत बढ़ी, सरकार और एक्सपर्ट्स ने किया आगाह
  • January 28, 2022 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.m भारत ने आज 2,51,209 लाख नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे देश में संक्रमणों की कुल संख्या 4,06,22,709 हो गई। रिपोर्ट किए गए नए मामले कल के 2.86 लाख मामलों से 12% कम है। देश में 627 नई मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे कोविड के कारण मौतों की कुल संख्या 4,92,327 हो गई। कल 573 लोगों की मौत हुई थी.

देश में इस समय 21 लाख एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 5.18 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट मामूली रूप से बढ़कर 93.6 प्रतिशत हो गई है। डैली पॉजीटीवीटी रेट 19.59% से घटकर 15.88% हो गई, जबकि साप्ताहिक पॉजीटीवीटी रेट 17.47 प्रतिशत दर्ज की गई।

 

 

भारत का कोविड-19 टीकाकरण 164.4 करोड़ खुराक को पार कर गया है। 89.1 करोड़ पहली खुराक दी गई है जबकि 69.9 करोड़ दूसरी खुराक प्रदान की गई है।
तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज, कोरोनोवायरस मामलों की चिंताओं के कारण बंद, 1 फरवरी को फिर से खुलेंगे, राज्य सरकार ने आज घोषणा की। कल से रात का कर्फ्यू भी हटा लिया गया है।

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement