Entertainment :- Bollywood Sujita, 90 के दशक में एक फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था ” हत्या “। फिल्म ऐसी की लोगों को न सिर्फ फिल्म की स्टोरी ने अपनी तरफ खींचा बल्कि फिल्म के किरदारों ने दर्शकों का मन मोह लिया और फिल्म सुपरहिट हिट साबित हुई। जी हाँ हम बात कर रहे हैं, […]
Bollywood Sujita, 90 के दशक में एक फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था ” हत्या “। फिल्म ऐसी की लोगों को न सिर्फ फिल्म की स्टोरी ने अपनी तरफ खींचा बल्कि फिल्म के किरदारों ने दर्शकों का मन मोह लिया और फिल्म सुपरहिट हिट साबित हुई।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं, 1988 में रिलीज़ हुई गोविंदा की फिल्म ” हत्या ” की, ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर बनी हुई फिल्म थी | जिसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला | इस फिल्म में कहानी एक नन्ने बच्चे राजा के ईर्द गिर्द घुमाई गई है. आज के समय में ये बाल कलाकार साउथ की जानी-पहचानी अदाकारा ” सुजीता ” ( Sujita ) बन गयी गई है |
साल 1988 में गोविंदा की फिल्म ” हत्या ” रिलीज हुई | मर्डर मिस्ट्री पर बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वाह वाही मिली थी | फिल्म की कहानी एक नन्हे बच्चे राजा की थी, जो गुंगा है और गोविंदा को इत्तेफाक से मिल जाता है, फिर फिल्म में गोविंदा की पूरी प्राथमिकता वही बच्चा हो जाता है|
लेकिन दर्शक नहीं जानते होंगे, कि राजा का किरदार जिस नन्ने बच्चे ने निभाया था वो आज की जानी मानी अदाकारा ” सुजीता” ( Sujita ) हैं | यूँ तो फिल्म को रिलीज हुए 34 साल पूरे हो चुके हैं | लेकिन उस समय सुजीता ( Sujita ) 5 साल की थीं, अभिनेत्री ने बाद में साउथ के सिनेमा में काफी नाम कमाया |
अभिनेत्री ” सुजीता ” ( Sujita ) साउथ फिल्मों का जाना-पहचाना नाम है | यही नहीं उन्होंने कई दमदार फिल्में और टीवी नाटकों में अहम किरदार निभाए हैं | साथ ही उन्होंने साल 2021 में ” मास्टर ” ( Master ) फिल्म के मलयालम भाषा के लिए मालविका मोहनन के साथ डब भी किया |
12 जुलाई, 1983 को केरल ( Kerala ) के त्रिवेंद्रम ( Trivendrum ) में जन्मी सुजीता ( Sujita ) तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों और टीवी नाटकों में काम भी कर चुकी हैं, उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है |
जज की भूमिका निभा चुकी हैं सुजीता
साउथ फिल्मों की जानी मानी शक्सियत सुजीता ( Sujita ) ka ‘पांडियन स्टोर्स’ में किरदार ” धनम ” को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा सुजीता ‘हरिचंदनम’ सीरियल में ” उन्नीमाया ” के किरदार से केरल में जमकर प्रसिद्ध हुईं ।
बताते चलें, कि सुजीता जब सिर्फ 41 दिन की थीं, तो वह फाइल’आभास’ में नजर आई, समय के चलते सुजीता की शादी फिल्म मेकर ” धनुष ” से हुई, और फिलहाल वह अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहती हैं । परिवार में एक बेटा ” धनविन ” है। सुजीता टीवी शो के कई शो में की जज भी रह चुकी हैं।