Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2022; सपा नेता के चुनाव से पहले बिगड़े बोल, कहा- प्रशासन की ऐसी की तैसी……….. जाने पूरी बात

UP Election 2022; सपा नेता के चुनाव से पहले बिगड़े बोल, कहा- प्रशासन की ऐसी की तैसी……….. जाने पूरी बात

UP Election 2022 उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम सामने रख रही, कुछ जगह सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. आज समजवादी पार्टी ने 56 उम्मीदवारों के नाम सामने रखा हैं. पार्टी ने अमरोहा के हसनपुर से मुखिया गुर्जर (Mukhiya Gurjar) को […]

Advertisement
UP Election 2022
  • January 27, 2022 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election 2022

उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम सामने रख रही, कुछ जगह सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. आज समजवादी पार्टी ने 56 उम्मीदवारों के नाम सामने रखा हैं. पार्टी ने अमरोहा के हसनपुर से मुखिया गुर्जर (Mukhiya Gurjar) को मैदान में उतारा है. लेकिन चुनाव से पहले सपा उम्मीदवार एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बात बोल डाली जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

विधायक ने जनता का माल लूटा

वायरल वीडियो में सपा नेता ने कहा कि ‘प्रशासन की ऐसी की तैसी’…16 बार जेल जा चुका हूं…… उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोली हुई है, जो यहां के मौजूदा विधायक के डेंट-पेंट करने के काम आएगी। सपा के उम्मीदवार खुद को मुलायम सिंह यादव का कट्टर शिष्य बता रहे है और कहा कि वे जब बीजेपी में थे, तो तब भी उन्होंने अपने गुरु मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तस्वीर एक भी दिन नहीं उतारी। मुखिया गुर्जर ने कहा कि यहां जो मौजूदा विधायक है उन्होंने जनता को खूब लूटा है लेकिन वो सब हिसाब चुकता करेंगे और जनता का पैसा उन्हें वापस देंगे।

प्रशासन की ऐसी कि तैसी ,….

मुखिया गुर्जर ने कहा कि वे बेहत ही ईमनादार आदमी है और वे राजनीती में देश के महारुरुषों को आदर्श मानकर आए है. उन्होंने कहा कि  प्रशासन की ऐसी की तैसी…वह 16 बार जेल काट चुके हैं, भाजपा उन पर क्या मुकदमा लगाएगी?। सपा विधायक का यह विडिओ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऐसे बोल बोलते हुए दिख रहे हे हैं.

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत

Advertisement