भोपाल. इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो ‘सफरनामा’ में आज पेश है मध्य प्रदेश के उन आधिवासी बच्चों की कहानी जिन्होंने सरकार की मदद मिलने के बाद IIT और IIM जैसी जगहों पर एडमिशन पाकर देश और राज्य का नाम रौशन किया. आदिवासी बच्चों की सफलता की कहानियों ने मध्य प्रदेश के पूरे आदिवासी समाज में सरकार के प्रति विश्वास को भी बहाल किया है.
मध्य प्रदेश सरकार में आदिमजाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने बताया कि शिवराज सरकार ने खासतौर पर पिछड़े और आदिवासी बच्चों को ध्यान में रखकर कई कोचिंग सेंटर और स्कूलों में प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए विशेष क्लासेज कराने की योजनाएं शुरू की. इन योजनाओं का सकारात्मक असर देखने को मिला और आदिवासी बच्चों ने IIT की परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन किया.
देखें वीडियो