Advertisement

OTT Platform : ” शमशेरा ” के रिलीज़ पर अजमंस बरक़रार, सिनेमाघर ना सही OTT पर होगी जल्द रिलीज़

Entertainment :- Shamshera Release, OTT की दुनिया में जल्द ही धमाका होने जा रहा है, कोरोना की वजह से देश और दुनिया के उद्योगों की हालत खस्ता है, ऐसे में भारतीय सिनेमा जगत भी कोरोना से अछूता नहीं है | फिल्मों को सिनेमाघरों में लाख चाहने के बाद भी रिलीज़ डेट नहीं मिल पा रही […]

Advertisement
OTT Platform : ” शमशेरा ” के रिलीज़ पर अजमंस बरक़रार, सिनेमाघर ना सही OTT पर होगी जल्द रिलीज़
  • January 25, 2022 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Shamshera Release, OTT की दुनिया में जल्द ही धमाका होने जा रहा है, कोरोना की वजह से देश और दुनिया के उद्योगों की हालत खस्ता है, ऐसे में भारतीय सिनेमा जगत भी कोरोना से अछूता नहीं है |

फिल्मों को सिनेमाघरों में लाख चाहने के बाद भी रिलीज़ डेट नहीं मिल पा रही हैं | ऐसे में निर्माता-निर्देशक और अभिनेता-अभिनेत्री OTT की दुनिया की तरफ रुख कर रहे हैं | कुछ ऐसा ही हाल रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म ” शमशेरा ” ( Shamshera ) का है |

संजू के बाद शमशेरा में आएंगे नज़र

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और स्टार पुत्र रणबीर कपूर लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं | रणवीर अक्सर अपनी निज़ी ज़िन्दगी और काम की वजह से सुर्ख़ियों में रहते आये हैं | रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को आखिरी बार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ” संजू ” ( Sanju ) में देखा गया

“संजू ” की अपार सफलता के बाद रणबीर से और भी पर्दे पर उम्मीद की जाने लगी, दर्शकों ने कई बार स्क्रीन पर तलाशा, मगर उन्होंने रणवीर कही नज़र नहीं आए | मगर उनके चाहने वाले उन्हें पर्दे पर दोबारा अभिनय करते हुए देखने के लिए बेताब थे | लेकिन रणवीर ने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया, रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) में जल्द नज़र आने वाले हैं |

यशराज बैनर तले रिलीज़

रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म ” शमशेरा ” (Shamshera ) जल्द ही यशराज बैनर तले रिलीज़ होगी | दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है, फिल्म का ट्रेलर आने के बाद फिल्म लाइमलाइट में आ गयी है

सिनेमाघर या OTT पर 18 मार्च तक होगी रिलीज़

रणवीर कपूर की ” शमशेरा ” 18 मार्च को दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसकी रिलीज़ डेट नहीं मिल पा रही है ऐसे में निर्देशक और अभिनेता इस फिल्म को डिजिटल स्क्रीन ( OTT ) पर रिलीज़ करने की सोच रहे हैं |

यह भी पढ़ें:-

Uttarakhand Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की उत्तराखंड चुनाव की लिस्ट, रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत

Subhas Chandra Bose Statue India Gate: आज इंडिया गेट पर नेताजी बोस की प्रतिमा का पीएम मोदी करेंगे अनावरण

 

Tags

Advertisement