Omicron in Mumbai मुंबई . Omicron in Mumbai मुंबई में कोरोना का रफ़्तार लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 6 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से बीते 24 घंटो में 439 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन […]
मुंबई . Omicron in Mumbai मुंबई में कोरोना का रफ़्तार लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 6 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से बीते 24 घंटो में 439 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़त देखी गई हैं. इस बीच मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल (Kasturba Gandhi Hospital) में किए गए जीनोम सिक्वेंसिंग के रिपोर्ट में 363 मरीजों के सैंपल में से 320 मरीज (88%) ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं तीन (0.8%) डेल्टा (Delta variant) से संक्रमित पाए गए और 30 डेल्टा सब-वेरिएंट (8%) से संक्रमित पाए गए. इसके अलावा 10 (2.7%) मरीज कोरोना के अन्य प्रकार के वेरिएंट से संक्रमित थे.
वहीँ कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड -19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कहा कि ‘वैश्विक पैटर्न को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि ओमक्रॉन धीरे-धीरे डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाक हो जाएगा। लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. हालांकि ओमिक्रॉन से खतरा कम है, लेकिन गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है.’
आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में गिरवाट दर्ज की गई है, बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 1857 नए मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से पिछले 24 घंटो में 11 लोगों की मौत हुई है और 503 लोग वायरस को मात देकर वापस अपने घर लौटे हैं.
Mumbai reports 1, 857 new #COVID19 cases, 503 recoveries and 11 deaths in the last 24 hours.
Active cases 21,142 pic.twitter.com/EE66Eor5mt
— ANI (@ANI) January 24, 2022