Advertisement

Omicron in Mumbai: मुंबई में ओमिक्रॉन का खतरा, 363 जीनोम सिक्वेंसिंग में 88 फीसदी नए वैरिएंट से संक्रमित

Omicron in Mumbai मुंबई .  Omicron in Mumbai मुंबई  में कोरोना का रफ़्तार लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 6 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से बीते 24 घंटो में 439 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन […]

Advertisement
Omicron in Mumbai: मुंबई में ओमिक्रॉन का खतरा, 363 जीनोम सिक्वेंसिंग में 88 फीसदी नए वैरिएंट से संक्रमित
  • January 24, 2022 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Omicron in Mumbai

मुंबई .  Omicron in Mumbai मुंबई  में कोरोना का रफ़्तार लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 6 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से बीते 24 घंटो में 439 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़त देखी गई हैं. इस बीच मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल (Kasturba Gandhi Hospital) में किए गए जीनोम सिक्वेंसिंग के रिपोर्ट में 363 मरीजों के सैंपल में से 320 मरीज (88%) ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं तीन (0.8%) डेल्टा (Delta variant) से संक्रमित पाए गए और 30 डेल्टा सब-वेरिएंट (8%) से संक्रमित पाए गए. इसके अलावा 10 (2.7%) मरीज कोरोना के अन्य प्रकार के वेरिएंट से संक्रमित थे.

वहीँ कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड -19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कहा कि ‘वैश्विक पैटर्न को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि ओमक्रॉन धीरे-धीरे डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाक हो जाएगा। लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. हालांकि ओमिक्रॉन से खतरा कम है, लेकिन गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है.’

मुंबई में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1857 नए केस

आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में गिरवाट दर्ज की गई है, बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 1857 नए मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से पिछले 24 घंटो में 11 लोगों की मौत हुई है और 503 लोग वायरस को मात देकर वापस अपने घर लौटे हैं.

 

यह भी पढ़ें :

Safe School Zone: मुंबई महानगरपालिका का पायलट प्रोजेक्ट हुआ सफल, स्टूडेंट्स ने माना अब स्कूल जाना पहले से सरल और सुरक्षित

Anurag’s Taunt on Akhilesh : शायराना अंदाज में अनुराग का अखिलेश पर तंज, ये वही सपा है, जिससे जनता खफा है

 

Advertisement