Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Virushka Baby First Photo : अनुष्का और विराट की बेटी की पहली तस्वीर आयी सामने, इंटरनेट पर हो रही वायरल

Virushka Baby First Photo : अनुष्का और विराट की बेटी की पहली तस्वीर आयी सामने, इंटरनेट पर हो रही वायरल

Virushka Baby First Photo नई दिल्ली, Virushka Baby First Photo क्रिकेटर विराट और अभिनेत्री अनुष्का की बेटी वामिका अब तक सभी की नज़रों से बची थी. पर अब सोशल मीडिया पर उनकी पहली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. आइये देखें कोहली फैमिली की क्यूट लिटिल प्रिंसेस को. अबतक कैमरा की नज़रों से छिपी वामिका […]

Advertisement
Virushka Baby First Photo : अ
  • January 23, 2022 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Virushka Baby First Photo

नई दिल्ली, Virushka Baby First Photo क्रिकेटर विराट और अभिनेत्री अनुष्का की बेटी वामिका अब तक सभी की नज़रों से बची थी. पर अब सोशल मीडिया पर उनकी पहली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. आइये देखें कोहली फैमिली की क्यूट लिटिल प्रिंसेस को.

अबतक कैमरा की नज़रों से छिपी वामिका कोहली आज पहली बार मीडिया की नज़रों में आ ही गयीं हैं. उनकी क्यूट फोटो को देख आपका भी दिल उनके लिए पिघल जाएगा. ये हुआ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज के दौरान जब वामिका के पापा विराट इधर बैटिंग कर रहे थे और इधर टेलीविज़न पर वामिका की तस्वीरें जमकर वायरल हो गयीं.


मम्मी अनुष्का संग दिखी वामिका

कैप टाउन में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में विराट कोहली को सपोर्ट करने बीवी अनुष्का और बेटी वामिका पहुंची थीं. जहां स्टैंड्स के पास से दोनों विराट को चीयर कर रहे थे. पिछले हर मैच में जहां अनुष्का बेटी का चेहरा छिपाती नज़र आयी वहीं इस मैच के दौरान न चाहते हुए भी कैमरा उन तक जा पहुंचा. जिसके बाद उनकी पहली झलक से ही सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है.

अब तक पैपराजी से करते आये थे गुज़ारिश

अब तक विराट अनुष्का हर संभव कोशिश करते आये हैं की बेटी वामिका की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक न हो. इसके लिए उन्होंने ख़ास पैपराजी से भी अनुरोध किया था. जिसके बाद उनकी पहली झलक थोड़ी धुंदली ज़रूर थी पर सोशल मीडिया पर ये प्यारी तस्वीर अब वायरल है.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार

 

Advertisement