Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karanataka Corona; कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटो में कोरोना के 50,000 से ज़्यादा मामलें, 19 की मौत

Karanataka Corona; कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटो में कोरोना के 50,000 से ज़्यादा मामलें, 19 की मौत

Karanataka Corona कर्नाटक . Karanataka Corona  देशभर में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटो में कोरोना के 3 लाख 33 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 525 लोगों की मौत हुई हैं. दक्षिण भारत के राज्य इस वक़्त कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभवित हैं. इनमें कर्नाटक, […]

Advertisement
Karanataka Corona
  • January 23, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Karanataka Corona

कर्नाटक . Karanataka Corona  देशभर में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटो में कोरोना के 3 लाख 33 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 525 लोगों की मौत हुई हैं. दक्षिण भारत के राज्य इस वक़्त कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभवित हैं. इनमें कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं. इस बीच कर्नाटक में बीते 24 घंटो में कोरोना के 50,210 मामलें सामने आए हैं, वहीँ इस वायरस से 19 लोगों की बीते 24 घंटो में मौत हुई हैं.

आज आए ममलों के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,57,796 हो गई है और कोरोना का संक्रमण दर 22 फीसदी के पार चले गया हैं. बीते 24 घंटो में कोरोना को मात देकर 22, 842 लोग वापस घर लौटे हैं.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार

Advertisement