Advertisement

David Warner On Pushpa : पुष्पा के गाने पर थिरके वार्नर, अल्लू अर्जुन ने दी प्रतिक्रिया

David Warner On Pushpa  नई दिल्ली, David Warner On Pushpa ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा से काफी लगाव है. इनका ये लगाव उनके सोशल मीडिया पर साफ़ झलकता है. क्रिकेटर अपने भारतीय फैंस के लिए हमेशा ही कुछ न कुछ पोस्ट या शेयर करते रहते हैं. वायरल हो गया वार्नर […]

Advertisement
David Warner On Pushpa : पुष्पा के गाने पर थिरके वार्नर, अल्लू अर्जुन ने दी प्रतिक्रिया
  • January 23, 2022 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

David Warner On Pushpa 

नई दिल्ली, David Warner On Pushpa ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा से काफी लगाव है. इनका ये लगाव उनके सोशल मीडिया पर साफ़ झलकता है. क्रिकेटर अपने भारतीय फैंस के लिए हमेशा ही कुछ न कुछ पोस्ट या शेयर करते रहते हैं.

वायरल हो गया वार्नर का श्रीवल्ली

डेविड वार्नर अपनी दमदार बैटिंग से तो सभी को इम्प्रेस करते ही हैं पर अब उन्होंने अपने मूव्स से सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है. डेविड को कई साउथ इंडियन फिल्मों के सीन्स को रीक्रिएट करते देखा गया है. पर इस बार साउथ की मोस्ट सेंसेशनल फिल्म पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर किया गया उनका डांस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अपने वीडियो में वार्नर अल्लू अर्जुन के गाने श्रीवल्ली का स्टैप करते नज़र आये. उनकी ये इंस्टाग्राम रील अब भारतीय फैंस के बीच खूब लाइक्स और शेयर बटोर रही है.

अल्लू अर्जुन ने दिया रिएक्शन

वार्नर की ये वीडियो और भी ख़ास इसलिए बन जाती है, जब इस वीडियो पर खुद साउथ सुपर स्टार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अल्लू अर्जुन ने उनकी वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रक्रिया देते हुए हस्ते हुए इमोजी शेयर किये. उनका ये रिएक्शन इस वीडियो को और भी देखने लायक बनाता है. उनके इस कमेंट पर खुद डेविड वार्नर ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा कि, अगली बार आपको मुझे अपने ये मूव्स बताने होंगे.

डेविड साक 2021 के ipl में चर्चाओं में रहे थे. डेविड सनराइज हैदराबाद का हिस्सा थे. जिस वजह से उनकी फैंन फॉलोविंग साउथ इंडिया में ज़्यादा देखी जाती है.

यह भी पढ़ें:

Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार

Advertisement