Advertisement

Bhojpuri Cinema : अक्षरासिंह ने बेडरूम की तस्वीर शेयर कर कहा तलब है तू… यूजर्स बोले कौन?

नई दिल्ली : New Delhi Akshara Singh viral bedroom video: भोजपुरी इण्डस्ट्री क्वीन अक्षरा सिंह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आय दिन वे कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बिग बॉस से लौटने के बाद उनका रंग रोगन भी काफी बदल गया. आज के डेट में तो वे फैशन आइकन […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : अक्षरासिंह ने बेडरूम की तस्वीर शेयर कर कहा तलब है तू… यूजर्स बोले कौन?
  • January 23, 2022 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi

Akshara Singh viral bedroom video: भोजपुरी इण्डस्ट्री क्वीन अक्षरा सिंह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आय दिन वे कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बिग बॉस से लौटने के बाद उनका रंग रोगन भी काफी बदल गया. आज के डेट में तो वे फैशन आइकन भी बन चुकी हैं.

अक्षरा ने शेयर किया बेडरूम 

Akshara Singh viral bedroom video: अक्षरा सिंह Akshara Singh ने अपने बेडरूम का वीडियो इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया. इस वीडियो वे सिंगर अरिजीत सिंह के गाने मरीज-ए-इश्क  Mareez-e-ishq  के फीमेल वर्जन पर अदाएं दिखा रही हैं. इस गाने के विजुअल में उन्होने अपने बेडरूम का वीडियो शेयर किया है. जिसका लिरिक्स है तलब है तू. जिसमें उनके मूब्स और अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं.

यूजर्स जमकर कर रहे कमेण्ट्स

 

उनके इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेण्ट कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. वहीं वीडियो में एक यूजर ने कमेण्ट किया किसकी तलब है आपको. हालांकि अक्षरा ने इसका जवाब नहीं दिया. फिलहाल अक्षरा के चाहने वाले उनकी तारफें करते नहीं थक रहे हैं.  उन्हें इनका डांस और अदाएं बाखूबी पसन्द आ रही हैं.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri cinema : Khesari की चहेती एक्ट्रेस के आगे फीका पड़ा बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमर, बोल्ड अवतार में मचाया कोहराम..

Tags

Advertisement