Advertisement

Bollywood : अमीर खान करेंगे 4 साल बाद पर्दे पर वापसी, ” लाल सिंह चड्डा ” में आयेंगे नज़र

Entertainment :- Amir khan Lal Singh Chadda, बॉलिवुड निर्माता और निर्देशक के नाम से मशहूर अभिनेता और सबसे कूल, मिस्टर परफेक्टनिस्ट अमीर खान 9 Amir Khan ) जल्द ही अपने प्रशंसकों को खुश ख़बरी देने वाले हैं। ये खुश ख़बरी उनके 4 साल बाद पर्दे पर लौटने की है । जी हां बताते चलें की […]

Advertisement
Bollywood : अमीर खान करेंगे 4 साल बाद पर्दे पर वापसी, ” लाल सिंह चड्डा ” में आयेंगे नज़र
  • January 23, 2022 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Amir khan Lal Singh Chadda, बॉलिवुड निर्माता और निर्देशक के नाम से मशहूर अभिनेता और सबसे कूल, मिस्टर परफेक्टनिस्ट अमीर खान 9 Amir Khan ) जल्द ही अपने प्रशंसकों को खुश ख़बरी देने वाले हैं। ये खुश ख़बरी उनके 4 साल बाद पर्दे पर लौटने की है । जी हां बताते चलें की बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ( Amir Khan ) इसी साल अपनी आगामी फिल्म ” लाल सिंह चड्डा ” ( Lal Singh Chadda ) में नज़र आने वाले हैं।

4 साल बाद होगी पर्दे पर वापसी, कोरोना से हुई देरी

मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से बॉलीवुड में मशहूर अभिनेता आमिर खान ( Amir Khan ) 4 साल बाद पर्दे पर नज़र आयेंगे। कॉरोना जैसी भयंकर बीमारी को लेकर देश और दुनिया में कोहराम मचा हुआ है जिस से देश विदेश में अर्थव्यस्था चरमरा गई है। अमीर फिल्म ” लाल सिंह चड्डा ” ( Lal Singh Chadda ) में नज़र आने वाले हैं। कोरोना के कारण फिल्म पूरे 1 साल बाद रिलीज़ होगी।

” Forest gump ” की सिक्वल, अमीर का साथ निभाएंगी करीना कपूर,

अमीर खान की आने वाली फिल्म ” लाल सिंह चड्डा ” ( Lal Singh Chadda ) में अमीर एक सिख की भूमिका में नज़र आने वाले हैं इसमें उनका साथ करीना कपूर देंगी । बताते चलें कि ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ” फॉरेस्ट गंप ” Forest Gamp की सिक्वल है।

अप्रैल में रिलीज़ होगी फिल्म

अमीर खान और करीना कपूर की फिल्म ” लाल सिंह चड्डा ” ( Lal Singh Chadda ) इसी साल अप्रैल की 14 तारीख को रिलीज़ होने जा रही है।

यह भी पढ़ें :-

Hunarbaaz : पार्टियों में डांस करके खाना पाते थे मिथुन चक्रवर्ती, “हुनरबाज” में किया खुलासा

What is Garuda Purana गीता तथा गरुड़ पुराण में विरोधाभास क्यों ? ज्योतिष में है इसका सपष्टीकरण!

 

Tags

Advertisement