Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update Today : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.47 लाख से अधिक नये मामले, 703 की मौत

India Corona Update Today : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.47 लाख से अधिक नये मामले, 703 की मौत

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में 3.47 लाख से अधिक नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए। 2.51 लाख लोग ठीक होने के साथ, देश का सक्रिय कोविड के मामले अब 20,18,825 पहुंच गए हैं। देश में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है, जो कल से 4.36 प्रतिशत अधिक है। पिछले […]

Advertisement
India Corona Update
  • January 21, 2022 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में 3.47 लाख से अधिक नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए। 2.51 लाख लोग ठीक होने के साथ, देश का सक्रिय कोविड के मामले अब 20,18,825 पहुंच गए हैं। देश में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है, जो कल से 4.36 प्रतिशत अधिक है।

पिछले 24 घंटे में कोविड से 703 लोगों की मौत हुई है। वहीं बता दें आपको 20 जनवरी को 317532 हजार नये केस आये थे 484 लोगों की मौत हुई है और Active Case 19.24 लाख हो गये थे. उससे पहले 19 जनवरी को 2.83 लाख नये केस आये थे और 441 लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हुई। शहर में सक्रिय मामले की संख्या 75,282 तक पहुंच गई। इनमें से 58,501 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 2,624 अस्पतालों में भर्ती हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में स्कूल सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए फिर से खुलेंगे। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने पर फैसला करेगा। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि 12 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण हमारा अगला लक्ष्य है। ये निर्णय वैज्ञानिक जानकारी और वैज्ञानिक निर्णय के बाद ही लिए जाएंगे। हम इस पर भी काम कर रहे हैं।

डेली पॉजिटिवीटी रेट अब 16.41 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिवीटी रेट 16.06 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 159.67 करोड़ से अधिक लोगों को दी जा चुकी है।

Indian youth abducted by PLA: चीनी सेना ने भारतीय युवक को किया अगवा

WHO on Corona: WHO ने कहा, इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना का कहर

Tags

Advertisement