Advertisement

Bonding Again : संजय दत्त और रवीना टंडन ( Sanjay Dutt-Ravina Tandon ) की जोड़ी करेगी वापसी, KGF -2 के बाद कॉमेडी फिल्म से वापसी

Entertainment :- Sanjay Dutt-Ravina Tandon , 90 के दशक की सफ़ल जोड़ियों में से एक संजय दत्त और रवीना टंडन ( Sanjay Dutt-Ravina Tandon ) की जोड़ी को भी माना जाता है। दोनों की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर साथ आई है कुछ ना कुछ धमाल करती हुई आई है। दोनो ने कई सफ़ल […]

Advertisement
Bonding Again : संजय दत्त और रवीना टंडन ( Sanjay Dutt-Ravina Tandon ) की जोड़ी करेगी वापसी, KGF -2 के बाद कॉमेडी फिल्म से वापसी
  • January 20, 2022 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Sanjay Dutt-Ravina Tandon , 90 के दशक की सफ़ल जोड़ियों में से एक संजय दत्त और रवीना टंडन ( Sanjay Dutt-Ravina Tandon ) की जोड़ी को भी माना जाता है। दोनों की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर साथ आई है कुछ ना कुछ धमाल करती हुई आई है।

दोनो ने कई सफ़ल और सुपरहिट फिल्में साथ की हैं। फिलहाल दोनों की जोड़ी फिर से धमाल और कमाल करने जा रही है। दोनो कन्नड़ की सुपरहिट एक्शन मूवी KGF -2 में साथ नज़र आएंगी साथ ही एक कॉमेडी फिल्म में भी दिखाए देंगे।

रवीना ने इंस्ट्राग्राम पर अपने अंदाज में दर्शकों को बताया

मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ( Ravina Tandon ) ने अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) के साथ आने वाले समय होने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में अपने अंदाज में इंस्ट्राग्राम पर जानकारी दी, बताते चले दोनों की 90 की दशक में सुपरहिट जोड़ी रही है।

https://www.instagram.com/p/BYuemLtlFie/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने अपने और संजय की पुरानी तस्वीर लगा कर कैप्शन में कहा, कि # थ्रोबैक 90s मेरी पहली फिल्म #sanjaydutt #zamaanesekyadarna #mymostfavoriteactor हमेशा सुपर एंटरटेनिंग और सुपर फन!!

पर्दे पर मचाएंगे फिर धूम की थी कई फिल्में साथ

संजय और रवीना ने 90 के दशक की सफल फिल्में क्षत्रिय, आतिश, और विजेता में काम किया जिन्हे दशकों ने काफी पसंद किया था।

रवीना ने किया वेब सिरीज़ में काम

अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में एक वेब सिरीज़ ” अरण्यक ” में काम करके अपनी डिटेल प्लेटफॉर्म पर वापसी की है।

संजय दत्त करेंगे विलन से वापसी

संजय कन्नड़ एक्शन मूवी ” केजीएफ: चैप्टर 2 “के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. बताते चलें, कि इस फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :-

Urvashi Rautela : एयरपोर्ट पर पैपराजी की शिकार हुई उर्वशी रौतेला, पिंक साटिन में ढहाया गज़ब

Chittorgarh Fort is a Sign of The History of Rajputs राजपूतों के इतिहास की निशानी चित्तौड़गढ़ का किला

 

Tags

Advertisement