New Babita Of Tarak Mehta नई दिल्ली, New Babita Of Tarak Mehta चाहे सोशल मीडिया हो या टेलीविज़न शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की बबिता जी की चर्चा हर जगह होती ही रहती है. पिछले दिनों बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता तो शो छोड़ कर चली गयी. अब मेकर्स ने किसे […]
नई दिल्ली, New Babita Of Tarak Mehta चाहे सोशल मीडिया हो या टेलीविज़न शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की बबिता जी की चर्चा हर जगह होती ही रहती है. पिछले दिनों बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता तो शो छोड़ कर चली गयी. अब मेकर्स ने किसे बबिता जी यानि ग्लैमर के लिए किसे चुना है आइये आपको बताते है.
शो में पहले ही बोहोत अच्छी कलाकाराओं के जाने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आयी थी. अब मेकर्स ने नए चेहरे को लाने की तैयारी हो रही है. ये नया चेहरा पुरानी बबिता जी से भी ज़्यादा खूबसूरत है. अर्शा भारती शो में एंट्री के बाद पहले ही एपिसोड से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
अर्शा इस शो में तारक मेहता की बॉस के रोल में नज़र आएंगी. अर्शा की एंट्री होने के बाद कहानी अब उनके आस-पास घूमती नज़र आ रही है. आपको बता दें, बबिता जी के किरदार के टाटा बाए-बाए के बाद अब शो में ग्लैमर को बनाए रखने का ज़िम्मा अब अर्शा के कंधो पर है.
टेलीविज़न पर तारक मेहता शो को काफी समय बीत चुका है. शो ने इतने दशक में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. बीते वर्ष नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का भी कैंसर से निधन हो गया था. जिससे मेकर्स से लेकर दर्शकों में भी दुःख था. एक के बाद एक शो के मशहूर कलाकारों के शो से जाने पर शो की टीआरपी डामाडोल हो चुकी है. जिसके मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर