Advertisement

Tanjaniya Kili Paul On Pushpa : तंजानिया के डांसर किली पॉल पुष्पा के गाने “ऊ अंटावा” पर थिरके, वायरल हुआ वीडियो

Tanjaniya Kili Paul On Pushpa : तंजानिया के डांसर किली पॉल पुष्प के गाने “ऊ अंटावा” पर थिरके, वायरल हुआ वीडियो नई दिल्ली, इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल इस बार फिर अपनी एक वीडियो के साथ आ चुके हैं. इस बार उनके वायरल होने की वजह भी ख़ास है. किली इस बार तेलुगू फेम फिल्म ‘पुष्पा […]

Advertisement
Tanjaniya Kili Paul On Pushpa : तंजानिया के डांसर किली पॉल पुष्पा के गाने “ऊ अंटावा” पर थिरके, वायरल हुआ वीडियो
  • January 19, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Tanjaniya Kili Paul On Pushpa : तंजानिया के डांसर किली पॉल पुष्प के गाने “ऊ अंटावा” पर थिरके, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली, इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल इस बार फिर अपनी एक वीडियो के साथ आ चुके हैं. इस बार उनके वायरल होने की वजह भी ख़ास है. किली इस बार तेलुगू फेम फिल्म ‘पुष्पा : द राइज़’ के गाने ‘ऊ अंटावा’ पर थिरकते नज़र आए.

आउटडोर किया शूट

अपनी बाकी विडोज़ की तरह इस बार भी किली को आउटडोर सेटिंग्स में देखा जा सकता है. उनके डांस मूव्स इस बार इंडियन फैंस द्वारा खूब सराहे जा रहे है. इंटरनेट पर किली के इस सॉन्ग चॉइस को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को इंद्रावती चौहान द्वारा गया गया है. जिसपर तंजानिया के डांसर भी थिरकते नज़र आ रहे है.

अपनी वीडियो को किली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में डांसर ने गाने का नाम ही लिखा है. “Oh antava mama,” का कैप्शन भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

अब तक इस पोस्ट पर एक दिन के भीतर ही 1.6 लाख लाइक्स आ चुके हैं. कुछ लोग इस पोस्ट पर स्मूथ कमेंट करते नज़र आ रहे है. तो कुछ ने उनके डांस की तारीफ भी की है. हर बार की तरह इस बार भी उनको उनके डांस मूव्स के लिए खूब सराहा जा रहा है.

 

Akhilesh Yadav will contest Election: अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement