मुंबई. बॉलीवुड की जाने मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शनिवार को ‘इंटरनेशनल ‘मेंटल हेल्थ डे’ पर ‘लिव लव लाफ’ नाम से एक फांउडेशन की शुरुआत की है. यह संस्था दिमागी स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर उनके हल निकालने में लोगों की मदद करेंगी.
आपको बता दें कि दीपिका खुद भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैं लकी थी कि मुझे लोगों का पूरा साथ मिला और जल्द ही मैं इससे निकल पाई. दीपिका ने कहा कि यह फाउंडेशन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक छोटा सा कदम है और मैं आशा करती हूं कि बांकी लोगों को भी उसी तरह की मदद मिलेगी जिस तरह मुझे मिली थी.
इस फांउडेशन के लोगो में एक उड़ते पंछी को दिखाया गया है जो इसके विचार का प्रतीक है. दीपिका ने बताया कि मानसिक तनाव का शिकार होने के बाद मैंने फैसला किया कि एक संस्था शुरू की जाए जो दिमागी स्वास्थ्य के विषय पर लोगों में जागरूकता पैदा कर सके.