पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि उम्मीदवारों के चयन में पार्टी ने गलतियां की हैं. टिकट बंटवारे में गलतियों को लेकर भाजपा में कई जगहों पर नाराजगी है. अधिकांश जगहों पर उसे सुलझा भी लिया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव उनकी पार्टी ही जीतेगी. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई गलती की तुलना में भाजपा की गलती तो कुछ भी नहीं है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में क्या कहेंगे, जिन्होंने ढाई साल के दौरान कई गलतियां कीं. भाजपा से किनारा करना उनकी पहली गलती थी. यह अपराध था. इसके बाद उन्होंने लालू प्रसाद से हाथ मिलाया, जो जंगलराज के प्रतीक हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता, जनता दल (युनाइटेड) के नेता को कभी माफ नहीं करेगी, जो महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि भाजपा बिहार में सरकार बनाती है, तो वह प्रदेश को विकसित करने में सफल होगी, क्योंकि वह भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ तालमेल मिलाकर काम करेगी.
IANS