Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky-Katrina Baraati Picture : विक्की-कटरीना की बाराती थीं नेहा धूपिया, शेयर की ये अनदेखी तस्वीरें

Vicky-Katrina Baraati Picture : विक्की-कटरीना की बाराती थीं नेहा धूपिया, शेयर की ये अनदेखी तस्वीरें

Vicky-Katrina Baraati Picture नई दिल्ली, Vicky-Katrina Baraati Picture विक्की और कटरीना कैफ की शादी बीते साल 2021 की सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरने वाली शादियों में से एक थी. जहां इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें तो सामने आ गयीं पर बारातियों की तस्वीरों पर अभी तक सभी की नज़र है. नेहा धूपिया पति अंगद संग बनीं […]

Advertisement
Vicky-Katrina Baraati Picture : विक्की-कटरीना की बाराती थीं नेहा धूपिया, शेयर की ये अनदेखी तस्वीरें
  • January 15, 2022 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Vicky-Katrina Baraati Picture

नई दिल्ली, Vicky-Katrina Baraati Picture विक्की और कटरीना कैफ की शादी बीते साल 2021 की सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरने वाली शादियों में से एक थी. जहां इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें तो सामने आ गयीं पर बारातियों की तस्वीरों पर अभी तक सभी की नज़र है.

नेहा धूपिया पति अंगद संग बनीं बाराती

शादी में गेस्ट की लिस्ट की चर्चाओं के बीच नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पति अंगद के साथ दिख रहीं हैं. पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘थ्रोबैक पिक्चर, बाराती, विक्की और कटरीना के प्यार के लिये’.

पंजाबी लुक में मचाया धमाल

नेहा धूपिया को ऑफ वाइट ऑउटफिट में दोस्त विक्की की शादी के लिए बन-ठन के तैयार देखा जा सकता है. लाइट गोल्डन कलर के कुर्ते पायजामे, ट्रेडिशनल जुत्ती और चश्मा लगाए , ट्र‍िम्स बियर्ड में पति अंगद भी नेहा को खूब टक्कर देते दिख रहे हैं. दोनों का लुक ‘पंजाबी वेडिंग डे’ के हिसाब से जंच रहा है. तस्वीरें बयां करती हैं कि शादी में स्टार कपल ने खूब धमाल मचाया होगा.

फोटोज़ में दिखे डायरेक्टर कबीर खान

नेहा ने डायरेक्टर कबीर खान के साथ भी शादी की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में डायरेक्टर खान, वाइट पायजामा और ब्लैक एंड वाइट प्रिंटेड कुर्ते में खूब जच रहे है. कबीर खान के साथ उनकी वाइफ मिनी माथुर भी शादी में बाराती बनकर शामिल हुई. मिनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी संगीत, मेहंदी, हल्दी, शादी और रिसेप्शन से जुड़ी फोटोज़ साझा की हैं. मिनी माथुर ने पिंक लहंगा और ग्रीन चोली वियर की. जिसे उन्होंने गले में चोकर के साथ कॉम्पलिमेंट किया. ये राजस्थानी लुक उनपर खूब जच रहा था.

 

यह भी पढ़ें:

Covid Case Update फिर बड़ा उछाल, 1.94 लाख से ज्यादा नए केस, ऐक्टिव पहली बार 9 लाख पार

Swami Prasad Maurya Resigned: चुनाव से पहले ही यूपी में बीजेपी को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफ़ा

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement