NIOS Board Exams 2022: एनआईओएस की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस महीने से शुरू होंगी

NIOS Board Exams 2022 नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि जारी कर दी है. NIOS 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. एनआईओएस ने ट्विटर पर जानकारी दिया। NIOS ने ट्वीट में लिखा कि अप्रैल 2022 के लिए माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों […]

Advertisement
NIOS Board Exams 2022: एनआईओएस की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं इस महीने से शुरू होंगी

Aanchal Pandey

  • January 14, 2022 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

NIOS Board Exams 2022

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि जारी कर दी है. NIOS 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. एनआईओएस ने ट्विटर पर जानकारी दिया। NIOS ने ट्वीट में लिखा कि अप्रैल 2022 के लिए माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए अगली एनआईओएस पब्लिक परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.

पंजीकरण शुरू हो चूका है

स्कूलों के प्रधानाचार्यों से यूआरएलके जरिए NIOS परीक्षा केंद्रों के लिए https://exams.nios.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वेबसाइट अभी परीक्षा केंद्र पंजीकरण के लिए खुला हुआ है.

इन संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया

परीक्षा के लिए एनआईओएस ने अपने मान्यता प्राप्त संस्थानों समेत केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सीबीएसई / राज्य बोर्डों से संबद्ध सरकारी / निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एनआईओएस ने स्कूल अधिकारियों को भी अपने स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा केन्द्रो का पंजीकृत करवाने का आदेश दिए है. स्कूल के प्रधानाचार्य एनआईओएस परीक्षा केंद्रों के लिए nios.ac.in वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है.

ये भी पढ़ें :-

Akshay Announces New film : अक्षय ने किया नई फिल्म का ऐलान, इस अभिनेता के साथ आएंगे नजर

CM Yogi Played on Khichdi : सीएम योगी का खिचड़ी पर खेला, दलित कार्यकर्ता के घर किया भोजन

 

Advertisement