Advertisement

Nia Sharma: निया शर्मा ने पोल डांस करके अपना हॉट फिगर दिखाया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ !

New Delhi : नई दिल्ली  नई दिल्ली: एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) भारतीय टेलीविज़न की सबसे हॉट सेलिब्रिटी में से एक मानी जाती है। उन्होंने अपना करियर टीवी सीरियल ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ जो स्टार प्लस पर आता था। और आज निया की सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। सोशल […]

Advertisement
Nia Sharma: निया शर्मा ने पोल डांस करके अपना हॉट फिगर दिखाया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ !
  • January 14, 2022 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

New Delhi : नई दिल्ली 

नई दिल्ली: एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) भारतीय टेलीविज़न की सबसे हॉट सेलिब्रिटी में से एक मानी जाती है। उन्होंने अपना करियर टीवी सीरियल ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ जो स्टार प्लस पर आता था। और आज निया की सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस का नया म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ (Phoonk Le) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. निया ने पहली बार पोल डांस किया है.

निया फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया शो विजेता रहीं

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) भारतीय टेलीविज़न की सबसे हॉट सेलिब्रिटी में से एक मानी जाती है। उन्होंने अपना करियर टीवी सीरियल ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ जो स्टार प्लस पर आता था।उसके बाद उनका दूसरा सीरियल ‘जमाई राजा ‘ आया जिसके बाद से उन्होंने फेन्स के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई। इस सीरियल में एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) और एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अहम भूमिका में दिखे थे।

रवि दुबे सिद्धार्थ मल्होत्रा और निया शर्मा (Nia Sharma) रोशनी का किरदार निभा रही थी. हाल ही में निया ने पोल डांस करते हुए हॉट वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ फेन्स ने वीडियो देख उनकी (निया शर्मा) तारीफ भी की। 2020 में निया ने फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया शो में ट्रॉफी जीती थी । बाद में निया शो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म और बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुकी हैं।

पोल डांस करते हुई दिखी निया शर्मा

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का नया म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ (Phoonk Le) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उनके सिजलिंग और किलर डांस मूव्स दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. निया ने पहली बार पोल डांस किया है. साथ ही इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में निया ब्रा टॉप और शॉर्ट पैंट पहनकर अपने किलर मूव्स दिखा रही हैं।

हालांकि, निया शर्मा (Nia Sharma) अभी सिखने की स्टेज पर हैं और उन्हें अभी बहुत दूर तक का सफर तय करना है। वहीं, कुछ फैंस ने वीडियो देखकर निया के लिए अपनी फिक्र भी चिंता भी दिखाई।एक फैन ने लिखा कि क्या अब कत्ल ही करके मानोंगी। वही कुछ फैंस ने फिक्र जताते हुए लिखते हैं कि ध्यान से करें, कहीं गिर ना जाएं। यहाँ तक कि, कुछ यूजर्स ने निया को ड्रेस के लिए ट्रोल करने की भी कोशिश की है। हाल ही में निया शर्मा (Nia Sharma) का गाना ‘फूंक ले’ रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने देसी अंदाज में डांस किया था। और इस गाने पर उनके फेन्स ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी।

निया शर्मा इस-इस शो में नज़र आ चुकी है

निया शर्मा (Nia Sharma) स्टंट रिएलिटी शो फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में नज़र आ चुकी है। इस शो में उन्होंने काफी खतरनाक स्टंट कर के फेन्स को हैरान कर दिया था. लेकिन वो शो में चौथे स्थान पर बनी रही थीं। नागिन के चौथे सीजन में निया शर्मा (Nia Sharma) ने नागिन के किरदार को निभा के सबके दिलों में एक अलग ही जगह बनाई। उन्हें इस किरदार से काफी लोकप्रियता मिली। वैसे निया शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। हर दिन अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

यह भी पढ़ें :

Happy Makar Sankranti: देशभर में इस तरह मनाई जाती है मकर संक्रांति

UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, यूपी में भाजपा के दिग्गज होंगे चुनाव मैदान में,सीएम योगी समेत उपमुख्यमंत्री भी उतरेंगे चुनाव मैदान में

 

Advertisement