Goa Assembly Election 2022: नई दिल्ली. Goa Assembly Election 2022: इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल में गोवा में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। गोवा में आप दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, टीएमसी का खाता खुल सकता है और कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी को 18-22, AAP […]
नई दिल्ली. Goa Assembly Election 2022: इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल में गोवा में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। गोवा में आप दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, टीएमसी का खाता खुल सकता है और कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी को 18-22, AAP को 7-9, कांग्रेस को 5-6, TMC को 1-2 और अन्य को 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वोट शेयर में बीजेपी बाकी पार्टियों से काफी आगे है। वोट शेयर में बीजेपी को 37-40%, AAP को 23-24%, कांग्रेस+ को 19-20%, TMC को 3-5% और अन्य को 11-18% मिले हैं। इंडिया न्यूज़-जन की बात में गोवा के लोगों से जब ये पूछा गया कि मौजूदा सरकार के प्रति आपकी राय तो जवाब में 33% लोगों ने अच्छा, 33% लोगों ने खराब, 32% लोगों ने औसत कहा। गोवा के सबसे अच्छे सीएम के सवाल पर लोगों ने मनोहर पर्रिकर को 56%, प्रमोद सावंत को 20%,
प्रताप सिंह राणे को 16% लोगों ने बेहतर सीएम बताया। 75% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया वहीं, 12% ने खनन और 10% ने विकास को बड़ा मुद्दा कहा। गोवा के लिए सबसे बड़ा सवाल है दल बदलने वाले नेता, 90% लोगों ने कहा कि वो दल बदलुओं से परेशान हैं।