Advertisement
  • होम
  • top news
  • Deepika Padukone Trolled : सेल्फी शेयर करने पर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone Trolled : सेल्फी शेयर करने पर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone Trolled नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई बॉलीवुड के स्टार्स ट्रोल होते रहते है. सोशल मीडिया पर ट्रोल का ट्रेंड जारी है. इस बार बी-टाउन की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक दीपिका पादुकोण अपने खुले बालों के लिए ट्रोल हो गई है. दरअसल, दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए […]

Advertisement
Deepika Padukone Trolled : सेल्फी शेयर करने पर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण
  • January 12, 2022 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deepika Padukone Trolled

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई बॉलीवुड के स्टार्स ट्रोल होते रहते है. सोशल मीडिया पर ट्रोल का ट्रेंड जारी है. इस बार बी-टाउन की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक दीपिका पादुकोण अपने खुले बालों के लिए ट्रोल हो गई है. दरअसल, दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए खुले बालों में सेल्फी साझा की. जिसे देखते हुए यूज़र्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन इस बार यूजर्स के कमेन्ट पढ़कर आपको गुस्सा नहीं बल्कि हंसी आएगी.

यूजर्स ने दीपिका का बनाया मजाक

दीपिका अपने पोस्ट के कैप्शन में हेयर को फ्लिप करने की कोशिश की है. दीपिका की यह कोशिश बुरी तरह नाकामयाब हुई और दीपिका के खुले बालों पर यूजर्स काफी मज़ाक उड़ा रहे है. कमेन्ट में उन्हें कोई हेयर कट करने का सलाह दे रहा है तो कोई नहाने की. एक ट्रोलर ने लिखा कि ‘नहा लो इतनी भी ठंड नहीं है’. दूसरे ने लिखा कि ‘लगता है इन्हें कंघी नहीं मिल रही है’. तीसरे यूजर्स ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि उन्हें हेयर कट लेने की जरूरत है’.

वर्क फ्रंट

दीपिका की वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को कबीरा खान की फिल्म 83 में देखा गया था. इस फिल्म में दीपिका की लुक की काफी प्रसंसा हुई. दीपिका फिल्म फाइटर, गहराईंया और द इंटर्न के हिन्दी रीमेक फिल्मों में नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें ;-

National Youth Day: युवा दिवस के मौके पर अजय देवगन ने लिखा खास पोस्ट

Young Man Beaten to Death : युवक की पीटकर हत्या, केबल चोरी विवाद में वारदात

 

Advertisement