चंडीगढ़ : Chandigarh Punjab Punjab Election : पंजाब में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान में अब करीब 1 महीने का समय बचा है. इस बीच सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे और ऐलान किया हम वादा करते […]
Punjab Election : पंजाब में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान में अब करीब 1 महीने का समय बचा है. इस बीच सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे और ऐलान किया हम वादा करते हैं कि अगर हम सत्ता में आए, तो हम आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक की सुरक्षा व्यवस्थित करेंगे.
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पंजाब के सीएम उम्मीदवार को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम के चेहरे के नाम की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी. इसमें भगवंतमान सिंह समेत दो अन्य नामों के कयास लगाए जा रहे हैं.
चंडीगढ़ पहुंचकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो पंजाब के लोगों के लिए हम कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय दिलाने का आश्वासन देते हैं. सभी की सुरक्षा सुनिश्चित होगी चाहे पीएम हो या कोई आम जन.
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कानून-व्यवस्था की हालत बहुत खराब है, चन्नी इसे संभाल नहीं पा रहे हैं.’
गौरतलब है,कि- निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पंजाब समेत पांचों राज्य के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और पंजाब में विधान सभा की सभी 117 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.