Advertisement

Bollywood : अनन्या पांडे को एक स्टार की पत्नी से बेहद खास तोहफा मिला, एक्ट्रेस खुशी से फूले नहीं समा रहीं

Ananya Panday Gets Special Gift नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) एक स्टार किड है जो बेहद ही कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. अनन्या इतनी कम उम्र में ही कईं सारी फ़िल्में कर चुकी हैं. अनन्या भी बाकि एक्ट्रेस की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए […]

Advertisement
Bollywood : अनन्या पांडे को एक स्टार की पत्नी से बेहद खास तोहफा मिला, एक्ट्रेस खुशी से फूले नहीं समा रहीं
  • January 12, 2022 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ananya Panday Gets Special Gift

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) एक स्टार किड है जो बेहद ही कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. अनन्या इतनी कम उम्र में ही कईं सारी फ़िल्में कर चुकी हैं. अनन्या भी बाकि एक्ट्रेस की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अपने फैंस से शेयर करती रहती है. इसी बिच अनन्या ने इस खास गिफ्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम के माध्यम से एक पोस्ट साझा किया है. ये स्पेशल (special) कोई और नहीं बल्कि शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने दिया है.

गौरी ने  जिया बेहद ही खास तोहफा

गौरी ने अनन्या को खास तोहफा में एक बहुत ही शानदार पोर्ट्रेट (Portrait) दिया है. पोर्ट्रेट की खासियत ये है कि इसमें अनन्या की ही तस्वीर है. यह पोट्रेट कई आधुनिक चीजों से मिलकर बना है. गौरी का ये खास गिफ्ट पाकर अनन्या बेहद ही खुश है. इसलिए अनन्या ने इंस्टाग्राम पर ये तोहफा होने फैंस से शेयर की, इस पोस्ट के जरिए अनन्या ने गिफ्ट के लिए थैंक्स कहा है. अनन्या का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अनन्या ने पोस्ट में थैंक्स के अलावा एक कैप्शन लिखा ‘लिए यह पोट्रेट बनाने के लिए शुक्रिया गौरी आंटी’. इसके साथ अनन्या ने ‘लव इट’, ‘स्टनिंग’ और ‘वाह’ स्टिकर शेयर कर तोहफा के लिए प्यार को जाहिर किया है. इस पोट्रेट में एक्टेस व्हाइट टॉप पहने हुए पोर्ट्रेट की तरह पोज देती दिख रही है. उनकी ये पोट्रेट को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

ये भी पढ़ें :-

Film Tarzan : बॉलीवुड के टार्जन Hemant Birje का हुआ कार एक्सीडेंट, पत्नी और बेटी भी थी साथ

Marathon Meeting of BJP Core Group : 10 घंटे तक चली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, आज फिर मीटिंग में रहेंगे अमित शाह

 

Advertisement