Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फिर अड़े धोनी, पहले वनडे में भी नहीं खेलेंगे रहाणे !

फिर अड़े धोनी, पहले वनडे में भी नहीं खेलेंगे रहाणे !

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में रहाणे को मौका नहीं देने के लिए आलोचना झेल रहे कप्तान धोनी ने संकेत दिए कि रहाणे को पहले वनडे में भी नहीं खिलाया जाएगा.

Advertisement
  • October 10, 2015 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कानपुर. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में रहाणे को मौका नहीं देने के लिए आलोचना झेल रहे कप्तान धोनी ने संकेत दिए कि रहाणे को पहले वनडे में भी नहीं खिलाया जाएगा.

सीमित ओवरों के क्रिकेट में पर्याप्त स्ट्राइक रोटेट नहीं करने के लिए रहाणे की आलोचना कर चुके धोनी ने कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए, पांचवें या छठे नंबर पर नहीं. ग्रीन पार्क में सीरीज़ के पहले मुकाबले के लिए पहले तीन नंबर पर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का खेलना लगभग तय है और ऐसे में रहाणे को मौका मिलने की संभावना नहीं है.

धोनी का कहना है कि मुझे लगता है कि रहाणे के लिए चौथा नंबर है. मैं तो ये कहूंगा कि चौथा नंबर भी उसके लिए काफी नीचे है. धोनी अब खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे हैं और उन्हें ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो फिनिशर की भूमिका निभा सके जो भूमिका पिछले कई सालों से वे निभाते आए हैं.

 

Tags

Advertisement