Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Avaneet Kaur Viral Picture : अवनीत की इन तस्वीरों पर फैंस बोले – ‘इतनी सर्दी में ऐसे कपड़े…. ‘

Avaneet Kaur Viral Picture : अवनीत की इन तस्वीरों पर फैंस बोले – ‘इतनी सर्दी में ऐसे कपड़े…. ‘

Avaneet Kaur Viral Picture  Avaneet Kaur Viral Picture : अवनीत की इन तस्वीरों पर फैंस बोले – ‘इतनी सर्दी में ऐसे कपड़े…. ‘acavane Avaneet Kaur Viral Picture  छोटे पर्दे की स्टार और इंटरनेट का सेंसेशन अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा फैन फॉलोविंग है. अवनीत की पिछले दिनों की कुछ तस्वीरों ने उनके […]

Advertisement
Avaneet Kaur Viral Picture :
  • January 11, 2022 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Avaneet Kaur Viral Picture 

Avaneet Kaur Viral Picture : अवनीत की इन तस्वीरों पर फैंस बोले – ‘इतनी सर्दी में ऐसे कपड़े…. ‘acavane Avaneet Kaur Viral Picture  छोटे पर्दे की स्टार और इंटरनेट का सेंसेशन अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा फैन फॉलोविंग है. अवनीत की पिछले दिनों की कुछ तस्वीरों ने उनके फैंस के पसीने तो छुड़वा ही दिए साथ ही ठण्ड से कपकपाने पर भी मजबूर कर दिया. जानिये कैसे.

सर्दियों में मिनी ड्रेस पहनने के लिये सराहा

अवनीत कौर एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है. अवनीत ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की जिसमें अवनीत एक संतरी रंग की मिनी ड्रेस में दिखीं. वह इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. पर कुछ फैंस ने उनका ये बोल्ड अंदाज़ कुछ ख़ास पसंद नहीं किया. अवनीत की इन फोटोज पर कई फैंस ने सर्दी को लेकर भी कमेंट किया और इतनी ठंड में उन्हें मिनी ड्रेस पहनने के लिए सराहा भी.

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी किया कमेंट

अवनीत यूँ तो काफी बार ऐसी बोल्ड पिक्चर्स शेयर कर चुकी हैं. पर ये पिक्चर कई मायनों में ख़ास थी. फोटोज गोवा वेकेशन की हैं. फोटो के नीचे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी रियेक्ट किया और लिखा, ‘नहीं मिलना तो सीधा बोल दो.’ इसपर अवनीत ने जवाब दिया, ‘हाहा सर.’

जल्द नवाज़ुद्दीन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी अवनीत

अवनीत कौर जल्द ही कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आएंगी. यह बड़े पर्दे पर उनकी पहली फिल्म है. इससे पहले वह सीरियल अलादीन में नज़र आई थी.

 

 

ये भी पढ़ें:-

Bollywood: आमिर खान की बेटी आइरा खान 15 दिनों तक की फास्टिंग, वजन घटाने के लिए रखा फास्ट

Advertisement