Mountain Lion Chasing A Man: ट्रैकिंग कर रहे शख्स को शेर ने किया ट्रैक, बाल-बाल बची जान

Mountain Lion Chasing A Man नई दिल्ली, Mountain Lion Chasing A Man दुनिया में एडवेंचर करने के शौक़ीन लोगों की कमी नहीं है. रोमांच के लिए ये दुर्गम और सुनसान जगहें अक्सर खतरे से भरी होती हैं. इसी तरह का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है जिसमें, एक शख्स पहाड़ों पर अकेले घूमने […]

Advertisement
Mountain Lion Chasing A Man: ट्रैकिंग कर रहे शख्स को शेर ने किया ट्रैक, बाल-बाल बची जान

Aanchal Pandey

  • January 11, 2022 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mountain Lion Chasing A Man

नई दिल्ली, Mountain Lion Chasing A Man दुनिया में एडवेंचर करने के शौक़ीन लोगों की कमी नहीं है. रोमांच के लिए ये दुर्गम और सुनसान जगहें अक्सर खतरे से भरी होती हैं. इसी तरह का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है जिसमें, एक शख्स पहाड़ों पर अकेले घूमने निकला था पर मुश्किल तब बढ़ गई जब एक पहाड़ी शेर उसका पीछा करने लगा.

घात लगाकर बैठा था शेर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख्स की वीडियो में शेर के घात लगाने और हमला करने जैसी घटना कैमरे में कैद हो गयी. यह वीडियो अमेरिका के एक शख्स का है. वीडियो @viralhog ने शेयर किया है. इस वीडियो को शूट करने वाला सैलानी अमेरिका के ‘लॉस एंजेलेस’ इलाके में जंगलों में अकेले घूम रहा था. इस दौरान शख्स अपने एडवेंचर की वीडियो भी कैद कर रहा था. अचानक शख्स को महसूस हुआ की उसका कोई पीछा कर रहा है. सुनसान और वीरान इलाके में ऐसा महसूस करना अपने आप में डर भर देता है. पीछे मुड़ कर देखने पर उसे कुछ भी नहीं दिखा पर, दूसरी बार देखने पर उसके होश उड़ गए. शख्स ने देखा की एक पहाड़ी शेर उसकी ओर घात लगाए बैठा है कि तभी शेर ने उसपर हमला कर दिया.

ऐसे बचाई अपनी जान

शेर के हमले से शख़्स डर जाता है. जिसके बाद शेर उसका पीछा करने लगता है, पर ऐसी स्थिति में भी वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करना नहीं भूलता. शेर के नज़दीक आने पर शक्स ने पलट कर शेर की तरफ उल्टा दहाड़ लगाई जिससे शेर खुद दर गया और वहां से भाग निकला.

लोगों ने की शख्स के दिमाग की तारीफ

इंटरनेट पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. जिसमें लोग शख्स के दिमाग की तारीफ करते दिख रहे है. यूट्यूब पर इस वीडियो को अबतक 1 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोग पहाड़ी शेरोन के छलावरण पर भी अचंभित होते दिख रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

Corona Cases in India today : देश में कोरोना का कोहराम, एक दिन में मिले 1.80 लाख केस, 146 की मौत

Advertisement