यह भी पढ़ें:
Corona Cases in India today : देश में कोरोना का कोहराम, एक दिन में मिले 1.80 लाख केस, 146 की मौत
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
Kerala Wife Exchange Racket नई दिल्ली, Kerala Wife Exchange Racket केरल में एक पत्नियों की अदला बदली (wife exchange) वाला गिरोह तब पकड़ा गया जब महिला ने अपने पति के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाई. महिला ने बताया कि उसका पति उसे गैर आदमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बना रहा था. […]
नई दिल्ली, Kerala Wife Exchange Racket केरल में एक पत्नियों की अदला बदली (wife exchange) वाला गिरोह तब पकड़ा गया जब महिला ने अपने पति के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाई. महिला ने बताया कि उसका पति उसे गैर आदमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बना रहा था.
केरल के एलीट समाज का एक गिरोह पकड़ा गया है. यह गिरोह पत्नियों की अदला बदली के लिए व्हाट्सअप ग्रुप और मैसेंजर का इस्तेमाल करता था. केरल की कोट्टायम पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ्तारी की है और 25 लोगों पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं. मामले में चांगनचेरी के डिप्टी एसपी, आर श्रीकुमार बताते हैं कि इस गिरोह में लोग पहले व्हाट्सअप और फेसबुक के द्वारा एक दुसरे से जुड़ते थे फिर मिलकर बाकी का काम किया जाता था. शिकायतकर्ता ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है कि वे उसे किसी अनजान के साथ सोने के लिए मजबूर कर रहा था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी कड़ी में 7 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी ने आगे बताया कि इस एक्सचेंज ग्रुप के रूप में बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है.
वाइफ एक्सचेंज के इस गिरोह में केरल के पौष और रिहायशी इलाकों में रहने वालों के नाम सामने आये हैं. जिन लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है वह सभी, अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम (Alappuzha, Kottayam, Ernakulam) के रहने वाले हैं. पुलिस का संदेह है की इस गिरोह के व्हाट्सअप और मेसेंजर ग्रुप में 1000 से ज़्यादा लोग शामिल हो सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर