Bob Saget Passes Away नई दिल्ली, अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के साथ साथ शोज़ से भी लोगों का दिल जीतने वाले बॉब सेगेट को दुनिया भर में जाना जाता है. ‘फुल हाउस’ स्टार बॉब कई लोगो के हंसने की वजह थे. रविवार रात संदिग्ध हालातों में उनकी मृत्यु ने उनके फैंस समेत हॉलीवुड में मायूसी भर […]
नई दिल्ली, अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के साथ साथ शोज़ से भी लोगों का दिल जीतने वाले बॉब सेगेट को दुनिया भर में जाना जाता है. ‘फुल हाउस’ स्टार बॉब कई लोगो के हंसने की वजह थे. रविवार रात संदिग्ध हालातों में उनकी मृत्यु ने उनके फैंस समेत हॉलीवुड में मायूसी भर दी है.
बॉब सेगेट की उम्र 65 वर्ष थी. बॉब का शव रविवार रात फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज-कार्लटन होटल रूम में मिला. अभी तक उनकी मृत्यु का कोई कारण सामने नहीं आया है, जिसका अभी पता लगाया जा रहा है.
एडमिनिस्ट्रेशन ने एक ट्वीट के जरिये बॉब के निधन की सूचना दी. निधन की खबर सुन कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शोक जताया. सूत्रों की मानें तो जिस समय बॉब का शव कमरे में मिला उस समय वहां 4 डिटेक्टिव भी मौजूद थे. डेटेक्टिव्स ने वहां पहुंचते ही बॉब को मृत घोषित कर दिया था. होटल के कमरे में शव शाम 4 बजे बरामद हुआ. बॉडी के पास से किसी भी तरह के ड्रग या नशीले पदार्थ नहीं पाये गए. अभी तक मौत के क्या कारण थे इस पर पड़ताल जारी है.