Shrinagar : श्रीनगर Kulgam, जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir में गिरती बर्फ और सर्द हवाओं के बीच देश के सुरक्षाबलों के हौसले मजबूत हैं । आतंकियों के खिलाफ मुहिम में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आज सुबह कुलगाम Kulgam में छिपे आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी उन पर फायरिंग शुरू कर दी […]
Kulgam, जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir में गिरती बर्फ और सर्द हवाओं के बीच देश के सुरक्षाबलों के हौसले मजबूत हैं । आतंकियों के खिलाफ मुहिम में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आज सुबह कुलगाम Kulgam में छिपे आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।
मुठभेड़ के बारे में पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर Jammu Kashmir में कुलगाम Kulgam क्षेत्र के हसनपोरा गांव की घेराबंदी कर दी और सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया।
कश्मीर पुलिस की और से प्रवक्ता ने बताया, कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में को 2 आतंकियों मारे गए है उन आतंकवादियों की पहचान nhi हो पाई है। फिलहाल उनका संबंध किस समूह से है उसके जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मुठभेड़ की जगह से हथियार और गोला-बारूद सहित कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।