Advertisement

Election dates 2022 Live Updates: यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान, रैलियों पर रोक

Election dates 2022 Live Updates: नई दिल्ली. Election dates 2022 Live Updates: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश (UP Elections) समेत पंजाब(Punjab Elections), उत्तराखंड(Uttarakhand Elections), गोवा(Goa Elections), मणिपुर (Manipur Elections) में चुनावी तारीखों का चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने […]

Advertisement
Election dates 2022 Live Updates: यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान, रैलियों पर रोक
  • January 8, 2022 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Election dates 2022 Live Updates:

नई दिल्ली. Election dates 2022 Live Updates: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश (UP Elections) समेत पंजाब(Punjab Elections), उत्तराखंड(Uttarakhand Elections), गोवा(Goa Elections), मणिपुर (Manipur Elections) में चुनावी तारीखों का चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, मणिपुर में दो चरणों में जबकि बाकी तीनों राज्यों पंजाब,उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में मतदान होगा.  चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

14 फरवरी को पंजाब, गोवा उत्तराखंड में मतदान (Election dates 2022 Live Updates)

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान होगा, 14 फरवरी को पंजाब, गोवा उत्तराखंड में मतदान होगा।

मणिपुर में 2 चरणों में मतदान (Election dates 2022 Live Updates)

मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा.

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में होगा मतदान (Election dates 2022 Live Updates)

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में होगा मतदान, जबकि उत्तर परदेश में सात चरणों में तो मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा.

सात चरणों में 5 राज्यों में होंगे चुनाव 

यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा.

दूसरा चरण-14 फरवरी

तीसरा चरण- 20 फरवरी

चौथा चरण- 23 फरवरी

पांचवां चरण- 27 फरवरी

छठा चरण -3 मार्च

सातवां चरण- 7 मार्च

10 मार्च को पांच राज्यों में वोटों की गिनती 

देश के पांच चुनावी राज्यों में 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.

पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी से 

उत्तर प्रदेश (UP Elections 2022) में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा.

7 चरणों में होगा चुनाव 

5 राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होंगे.

विजय यात्रा पर लगाई रोक

चुनाव में जीत के बाद आयोग ने विजय यात्रा करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.

चुनावी रैली, पदयात्रा, साइकल रैली पर 15 जनवरी तक लगाई रोक

कोरोना के चलते बिगड़ते हालातों को देखते हुए 15 जनवरी तक चुनावी राज्यों में पदयात्रा, साइकल, रैली पर रोक लगा दी गई है. 15 जनवरी के बाद चुनाव आयोग राज्यों का ब्यौरा लेगा, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

पोलिंग समय बढ़ाया गया (Election dates 2022 Live Updates)

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए चुनावी राज्यों में मतगणना के समय को बढ़ाया गया . अब मतददान के लिए एक घंटे ज्यादा समय दिया जाएगा.

कोविड पॉजिटिव के घर जाएगी चुनाव आयोग की टीम, वोट डलवाकर आएगी 

कोविड पॉजिटिव मरीज़ों के घर आकर चुनाव आयोग की टीम उनके वोट डलवाकर जाएगी. लोकतंत्र की प्रक्रिया को बरकार रखते हुए यह फैसला लिया गया है. इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा.

ऑनलाइन नामांकन की सुविधा

चुनाव आयोग आज चुनावी राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. ऐसे में कोरोना के कहर को देखते हुए मतदाताओं को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी जा रही है. इस बार 18.34 करोड़ कुल मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें नए वोटर्स को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी जाएगी.

 

यह भी पढ़ें:

Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में आधी रात से लगातार बारिश, सड़कों पर जलभराव

 

 

Advertisement